होमगार्ड नियुक्ति की प्रक्रिया शीघ्र होगी पूरी

अप्रैल के प्रथम सप्ताह में सूची होगी प्रकाशित गोपालगंज : होमगार्ड की नियुक्ति प्रक्रिया एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है. आठ वर्षों के बाद नियुक्ति की प्रक्रिया पुराने आवेदनों पर ही शुरू की गयी. वर्ष 2009 के 53 एवं वर्ष 2011 के 195 पदों को भरे जाने को लेकर 24 अक्तूबर, 2016 को जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2017 4:51 AM

अप्रैल के प्रथम सप्ताह में सूची होगी प्रकाशित

गोपालगंज : होमगार्ड की नियुक्ति प्रक्रिया एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है. आठ वर्षों के बाद नियुक्ति की प्रक्रिया पुराने आवेदनों पर ही शुरू की गयी. वर्ष 2009 के 53 एवं वर्ष 2011 के 195 पदों को भरे जाने को लेकर 24 अक्तूबर, 2016 को जिला मुख्यालय के वीएम इंटर कॉलेज के मैदान में शारीरिक दक्षता जांच की प्रक्रिया शुरू हुई, जो 29 अक्तूबर, 2016 तक चली. वहीं शारीरिक दक्षता उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सूची को प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा पांच माह में पूरा किया गया है.
अब अप्रैल के प्रथम सप्ताह में शारीरिक दक्षता उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सूची प्रखंडवार प्रकाशित की जायेगी. सूची पर निर्धारित अवधि के तहत अभ्यर्थियों से दावा आपत्ति ली जायेगी. प्राप्त दावा आपत्ति का शीघ्र निष्पादन किया जायेगा. इसके साथ ही अभ्यर्थियों की मेधा सूची तैयार की जायेगी. नियुक्ति प्रक्रिया में अपर समाहर्ता दयानंद मिश्र, सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी जयशंकर प्रसाद, स्थापना उपसमाहर्ता कृष्ण मोहन प्रसाद, जिला लेखा पदाधिकारी मनीष कांत झा एवं जिला समादेष्टा होमगार्ड इस कार्य में लगे हुए हैं.
वर्षवार रिक्ति
प्रखंड वर्ष 2009 वर्ष 2011
गोपालगंज 03 12
मांझा 04 16
बरौली 05 20
सिधवलिया 03 11
बैकुंठपुर 05 17
थावे 03 09
कुचायकोट 07 27
हथुआ 05 18
उचकागांव 03 12
फुलवरिया 03 11
भोरे 04 14
कटेया 03 09
विजयीपुर 03 11
पंचदेवरी 02 08
कुल 53 19

Next Article

Exit mobile version