चुनाव की डुगडुगी बजते ही बढ़ी बेचैनी
गोपालगंज : नगर निकाय चुनाव की डुगडुगी बज गयी है. इसके साथ ही संभावित उम्मीदवारों में बेचैनी देखते बन रही है. नामांकन प्रक्रिया से लेकर चुनाव तक की जानकारी लेने के लिए कार्यालयों का दौड़ लगा रहे हैं. जिले के एक नगर पर्षद क्षेत्र और तीन नगर पंचायतों के लिए नामांकन सात अप्रैल से शुरू […]
गोपालगंज : नगर निकाय चुनाव की डुगडुगी बज गयी है. इसके साथ ही संभावित उम्मीदवारों में बेचैनी देखते बन रही है. नामांकन प्रक्रिया से लेकर चुनाव तक की जानकारी लेने के लिए कार्यालयों का दौड़ लगा रहे हैं. जिले के एक नगर पर्षद क्षेत्र और तीन नगर पंचायतों के लिए नामांकन सात अप्रैल से शुरू होगा.
वहीं, मतदान 14 मई को होना है. मतदाता सूची और वार्डवार आरक्षण का प्रकाशन पूर्व में हो चुका है. खास कर के संभावित प्रत्याशी प्रस्तावक के लिए अर्हता की जानकारी लेने पहुंचने लगे हैं. इधर नगरपालिका चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा सामान्य निर्देश जारी कर दिया गया है.
कौन नहीं हो सकता अभ्यर्थी
केंद्र या राज्य सरकार या किसी स्थानीय प्राधिकार के सेवा में हो.
सक्षम न्यायालय के निर्णय के अनुसार विकृतचित हो
आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका,विशेष शिक्षा परियोजना, साक्षरता अभियान, मानदेय पर कार्यरत अनुदेशक, सरकारी वकील, कार्यरत गृहरक्षक, शिक्षक, प्रोफेसर, नगरपालिका, पंचायत के अधीन अनुबंध पर कार्यरत शिक्षा मित्र, न्यायमित्र, विकास मित्र या अन्य कर्मी, मानदेय पर कार्यरत दंपती
निर्वाचन कार्यक्रम
सूचना का प्रकाशन- 7 अप्रैल
नामांकन की तिथि- 7 से 15 अप्रैल
संविक्षा की तिथि- 19 एवं 20 अप्रैल
नाम वापसी की तिथि- 24 अप्रैल
सूची का प्रकाशन एवं प्रतीक आवंटन- 25 अप्रैल
मतदान की तिथि- 14 मई
मतदान का समय- सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक
मतगणना की तिथि- 16 मई