मां सिंहासनी की ढाई लाख श्रद्धालुआंे ने की पूजा-अर्चना
थावे मंदिर . रामनवमी के मौके पर भीड़ ने तोड़े पिछले रिकाॅर्ड थावे : मां सिंहासनी की दर्शन के लिए भक्तों का अनियंत्रित भीड़ दूसरे दिन देर रात तक जारी रही. ढाई लाख से अधिक भक्तों ने मां के दरबार में शीष नवाये. इस बार मंदिर प्रशासन ने भक्तों का पांव न जले इसके लिए […]
थावे मंदिर . रामनवमी के मौके पर भीड़ ने तोड़े पिछले रिकाॅर्ड
थावे : मां सिंहासनी की दर्शन के लिए भक्तों का अनियंत्रित भीड़ दूसरे दिन देर रात तक जारी रही. ढाई लाख से अधिक भक्तों ने मां के दरबार में शीष नवाये. इस बार मंदिर प्रशासन ने भक्तों का पांव न जले इसके लिए प्रशासन ने मैट तक का इंतजाम नहीं किया था. भीड़ के बीच से थावे वाली की जय, महरानी की जय, पहाड़ा वाली की जय, जय माता दी के उद्घोष और घंट-घड़ियाल के बजने से निकलने वाली ध्वनि से गुंजायमान हो गया. हालांकि इससे पहले भी मां की एक झलक पाकर जीवन को कृतार्थ करने के लिए दो-तीन घंटे से कतार में प्रतीक्षा कर रहे श्रद्धालु रह-रह कर जयकारे का उद्घोष कर अपनी उपस्थिति दरबार में दर्ज करा रहे थे.
भक्तों की कतार एनएच 85 तक पहुंच चुकी थी.
भक्त मां के दर्शन कर खुद को धन्य हो रहे थे. महानिशा पूजा के साथ ही मां के दर्शन से भक्तों के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं.
हवन के साथ पूरा किया अनुष्ठान : मां के दरबार में दर्शन पूजा, अाराधना के बाद श्रद्धालुओं ने महानिशा पूजा के साथ ही हवन शुरू कर दिया. यहां आठ दिनों से चल रहे विशेष अनुष्ठान भी हवन के साथ पूरा हुआ. साधना में लगे भक्तों ने रात में ही हवन किया. हवन का यह सिलसिला अगले दो दिनों तक जारी रहेगा. व्रतियों ने आठ दिनों तक व्रत रखने के बाद यहां पहुंच कर मां के चरणों में शीष नवाये और हवन का अपने व्रत को पूरा किया. आठ दिनों तक व्रत रखनेवाले गुरुवार को पारन करेंगे.
घंटा और घड़ियाल की आवाज से गुंजायमान रहा थावे
दर्शन के लिए युवती सुरक्षा कर्मियों से भिड़ी
थावे मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची युवती पुष्पा कुमारी ने हंगामा खड़ा कर दिया. मंदिर में घुस कर सुरक्षा में तैनात स्काउट गाइड की छात्राओं से लेकर महिला पुलिसकर्मियों को भी फाइट से मारती हुई गर्भगृह तक पहुंची. सुरक्षाकर्मी उसे रोक नहीं पा रहे थे. युवती की हिम्मत के आगे पुलिस भी पश्त पड़ने लगी. अंत में सअनि रामप्रवेश पांडेय ने उसे समझा कर शांत कराया. तब उसे दर्शन भी कराया गया.
अनियंत्रित भीड़ काबू में करने के लिए भांजनी पड़ी लाठी
कुछ ऐसे भी भक्त पहुंच गये जो दर्शन के लिए निकास द्वार से घुसने का प्रयास करने लगे. स्थिति अनियंत्रित होते देख मौजूद पुलिस अधिकारियों को लाठी भांजनी पड़ी.
बल प्रयोग कर स्थिति को सामान्य किया गया.
मां को कड़ाही चढ़ा कर मांगी समृद्धि
थावे मंदिर में परंपरा के अनुरूप मां को कड़ाही चढ़ाने कर सुख-समृद्धि मांगने के लिए इलाके की महिलाओं ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. ऐसी मान्यता है कि थावे में मां जिनकी मुरादें पूरी कर देती हैं वे रोट का प्रसाद बना कर चढ़ाते हैं. इस बार भी कड़ाही चढ़ा कर सुख-समृद्धि की कामना की गयी.
अखबार विक्रेता ने की पेयजल व्यवस्था : ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर में नवमी के दिन अखबार विक्रेता सुदामा मिश्रा द्वारा बतासे और पेयजल की व्यवस्था की गयी थी.
उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी माता के दरबार में बतासे खिला कर पानी पिलाया गया.
हाइवे पर पूरे दिन रहा महाजाम, लोग परेशान
थावे में लाखों भक्तों की भीड़ के कारण लग्जरी वाहनों से पहुंचनेवाले भक्तों के वाहन पार्किंग के अलावा हाइवे के किनारे खड़ा करना पड़ा. भीड़ के आगे जगह छोटी पड़ने लगी थी. इसके कारण सुबह चार बजे से ही रात के 11 बजे तक थावे से लेकर इटवा पुल तक 10 किमी महाजाम लगा रहा. इसके कारण गोपालगंज, सीवान चलनेवाले यात्री वाहनों को भी काफी कठिनाई हुई.
… और बेहोश होकर गिरी बच्ची
ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर थावे में पूजा करने आयी श्रद्धालु बेहोश होकर गिर गयी. मंदिर परिसर में मैट नहीं बिछाये जाने के कारण भक्तों का पैर जल रहा था. थावे थाना क्षेत्र के अमैठी कला निवासी 10 वर्षीया अनु कुमारी अपनी मां के साथ पूजा कर वापस आ रही थी. उसी दौरान बेहोश होकर गिर पड़ी.
पॉकेटमारों और चेन स्नैचरों की रही चांदी
एेतिहासिक दुर्गा मंदिर में बुधवार को हजारों की संख्या में दर्शनार्थी दर्शन करने पहुंचे. पुलिस की चुस्ती के बावजूद कई श्रद्धालुओं की जेब कट गयी व कइयों के गले से सोने की चेन गायब हो गयी. कटेया थाने के बेलाडीह गौरा टोला निवासी कमेलश देवी के गले से सोने की चेन, मोहन नगर मौना, छपरा निवासी आलोक कुमार का पर्स, उचकागांव थाने के वृंदावन मौजे निवासी रामीता देवी के पर्स से मोबाइल और 200 रुपये, छपरा निवासी विजय श्रीवास्तव के पॉकेट से मोबाइल, सिधवलिया के सलेमपुर के रहनेवाले मंटु तिवारी का एंड्रायड मोबाइल, कुशीनगर के सबेया गांव की रहनेवाली आशा मणि त्रिपाठी के पर्स को चोरों ने चुरा लिया. थावे थाना क्षेत्र के एकडेरवा निवासी गीता देवी के पर्स से 400 रूपये उचक्कों ने उड़ा लिये.