डॉक्टर के भाई समेत तीन को पुलिस ने उठाया

हत्या का नहीं मिल पा रहा ठोस सुराग, जांच तेज गोपालगंज : पंचदेवरी के फर्नीचर कारोबारी मुमताज हत्याकांड में पुलिस ने भोरे में छापेमारी कर डॉ लता प्रकाश के भाई पिंटु लाल श्रीवास्तव तथा कटेया थानाक्षेत्र के भृंगीचक से मुन्ना मिश्र को उठाया है. पुलिस दोनों से पूछताछ में जुटी है. इसके अलावा पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2017 4:05 AM

हत्या का नहीं मिल पा रहा ठोस सुराग, जांच तेज

गोपालगंज : पंचदेवरी के फर्नीचर कारोबारी मुमताज हत्याकांड में पुलिस ने भोरे में छापेमारी कर डॉ लता प्रकाश के भाई पिंटु लाल श्रीवास्तव तथा कटेया थानाक्षेत्र के भृंगीचक से मुन्ना मिश्र को उठाया है. पुलिस दोनों से पूछताछ में जुटी है. इसके अलावा पुलिस ने एक और संदिग्ध को हिरासत में लिया है. इधर, इस गिरफ्तारी से लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. हथुआ के एसडीपीओ मो इम्तेयाज अहमद से मिल कर ग्रामीणों ने पूरे मामले में न्याय की अपील की है. बता दें कि पंचदेवरी के निहरुआ गांव के फर्नीचर कारोबारी मुमताज की हत्या गुरुवार की रात पंचदेवरी बाजार से घर लौटने
डॉक्टर के भाई समेत…
के दौरान गोली मार कर की गयी थी. इस मामले में पुलिस हर तरफ से जांच और कार्रवाई में जुटी है. जैसे ही डॉ लता प्रकाश के भाई पिंटु लाल श्रीवास्तव विंध्याचल से दस दिनों बाद पूजा-पाठ कर लौटे की पुलिस ने छापेमारी कर उन्हें उठा लिया. उसी तरह भृंगीचक में भी मुन्ना मिश्र को पुलिस ने उठाया है. मुमताज ने कई लोगों को लाखों रुपये का कर्ज भी दिया था. पुलिस इसे भी खंगाल रही है कि हत्या के पीछे कहीं कर्ज की राशि हजम करने की साजिश भी हो सकती है. हर बिंदु पर फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.
फर्नीचर कारोबारी मुमताज हत्याकांड में पुलिस ने की छापेमारी

Next Article

Exit mobile version