गोपालगंज @ 41.3 डिग्री तापमान
शहर की सड़कों पर कर्फ्यू जैसा नजारा पछुआ हवा ने लोगों को घरों में किया कैद गोपालगंज : पिछले 10 दिनों से पूर्वी हवा के बाद अचानक पछुआ हवा चलने लगी. मौसम का मिजाज बदल गया. रविवार की सुबह 10 बजते ही सूरज दहकने लगे. शहर की सड़कों पर कर्फ्यू जैसा माहौल हो गया. हवा […]
शहर की सड़कों पर कर्फ्यू जैसा नजारा
पछुआ हवा ने लोगों को घरों में किया कैद
गोपालगंज : पिछले 10 दिनों से पूर्वी हवा के बाद अचानक पछुआ हवा चलने लगी. मौसम का मिजाज बदल गया. रविवार की सुबह 10 बजते ही सूरज दहकने लगे. शहर की सड़कों पर कर्फ्यू जैसा माहौल हो गया. हवा ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं.
शहर में दोपहर बाद सन्नाटा पसरा रहा. पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 2.8 बढ़ कर 38.5 से 41.3 पर पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान 23.3 बना रहा. पछुआ हवा 18 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती रही, जबकि आर्द्रता घट कर 52 फीसदी पर आ गयी. इसके चलते रात में भी लोगों को राहत नहीं मिली.
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि तीखी धूप व लू से फिलहाल राहत के आसार कम ही दिख रहे हैं. पश्चिम में चल रही तेज हवाओं के चलते ऐसी समस्या आ रही है. मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय की मानें, तो इस बार पिछले सारे रिकाॅर्ड टूट सकते हैं. धूप के तल्ख तेवर ने लोगों के तन को झुलसाना शुरू कर दिया है.