इंजेक्शन के लिए किया हंगामा

गुस्सा. सदर अस्पताल में एंटी रैबीज नहीं मिलने से फूटा आक्रोश सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में एंटी रैबीज इंजेक्शन के लिए मरीजों ने हंगामा किया. स्वास्थ्यकर्मियों के साथ नोक-झोंक हुई. सीएस ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं. गोपालगंज : सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2017 5:24 AM

गुस्सा. सदर अस्पताल में एंटी रैबीज नहीं मिलने से फूटा आक्रोश

सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में एंटी रैबीज इंजेक्शन के लिए मरीजों ने हंगामा किया. स्वास्थ्यकर्मियों के साथ नोक-झोंक हुई. सीएस ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं.
गोपालगंज : सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब इलाज कराने पहुंचे मरीज को इंजेक्शन देने से कर्मियों ने इनकार कर दिया. पहले तो एंटी रैबीज इंजेक्शन नहीं होने की बात कही गयी, बाद में हंगामा करने पर इंजेक्शन दिया गया. इधर, सदर अस्पताल में पहुंचे छात्र नेताओं ने कुव्यवस्था का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. इमरजेंसी वार्ड में मौजूद कर्मियों के बीच छात्र नेताओं से बकझक भी हुई. हालांकि बाद में अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों ने मामला शांत करा दिया.
दरअसल नगर थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव के निवासी दिनेश यादव सड़क हादसे में घायल होकर इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे थे. इलाज के बाद डॉक्टर ने एंटी रैबीज इंजेक्शन लेने को कहा. अस्पताल में मौजूद चिकित्सा कर्मियों ने इंजेक्शन नहीं होने की बात बतायी. इस पर नाराज होकर परिजन हंगामा करने लगे. छात्र नेता प्रत्यूष कुमार, प्रिंस कुंवर समेत अन्य लोगों ने हंगामा किया. वे सिविल सर्जन व जिला स्वास्थ्य प्रबंधक को अस्पताल में बुलाने की मांग कर रहे थे. स्वास्थ्यकर्मियों ने सुरक्षा-व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने के कारण काम नहीं करने की चेतावनी दी है. स्वास्थ्य कमियों का कहना है कि सदर अस्पताल में आये दिन असामाजिक तत्वों के द्वारा हंगामा और मारपीट की जा रही है.
दोषियों पर होगी कार्रवाई
अस्पताल में हंगामा करना उचित नहीं है. एंटी रैबीज इंजेक्शन की कमी नहीं है. पूरे मामले की जांच करायी जा रही है. दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
डाॅ मधेश्वर प्रसाद शर्मा, सिविल सर्जन

Next Article

Exit mobile version