छपिया में शिक्षिका पत्नी के साथ बेचता था शराब

गोपालगंज : नगर थाने के छपिया मुहल्ले में अपनी शिक्षिका पत्नी के साथ मिल कर शराब बेचता था. यूपी और हरियाणा से विदेशी शराब मंगा कर उसकी डिलिवरी की जाती थी. पुलिस अब पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है. आरोपित संजय राम तथा उसकी शिक्षिका पत्नी फरार है. पुलिस ने उसके घर से 2352 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2017 3:28 AM

गोपालगंज : नगर थाने के छपिया मुहल्ले में अपनी शिक्षिका पत्नी के साथ मिल कर शराब बेचता था. यूपी और हरियाणा से विदेशी शराब मंगा कर उसकी डिलिवरी की जाती थी. पुलिस अब पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है. आरोपित संजय राम तथा उसकी शिक्षिका पत्नी फरार है. पुलिस ने उसके घर से 2352 बोतल शराब 49 कार्टन में जब्त की है. संजय राम की शहर में जेनरल स्टोर की दुकान है. उसके लंबे नेटवर्क का खुलासा करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ध्यान रहे कि सोमवार की देर रात छपिया मुहल्ले में एसपी रविरंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि छपिया में संजय राम के घर भारी मात्रा में शराब होने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी. छापेमारी से पहले पुलिस ने इलाके की रेकी की. शराब कारोबारी के घर का लोकेशन पूरी तरह से सर्च करने के बाद छापेमारी की गयी, जहां से शराब बरामद की गयी. यूपी से लग्जरी वाहनों से शराब की खेप शहर में पहुंच रही है. संजय राम भी अपनी पत्नी के साथ स्कॉर्पियो से यूपी जाकर शराब आसानी से लाता था. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक प्रिय रंजन ने कहा कि उत्पाद विभाग की टीम यूपी बॉर्डर पर लगातार नजर रख रही है.

उत्पाद विभाग के अधिकारी हर खबर पर कार्रवाई कर रहे हैं. पुलिस भी लगातार छापेमारी कर रही है. तस्करों पर नकेल कसने के लिए विशेष टीम बनायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version