गोपालगंज : लोजपा के पूर्व प्रवक्ता एवं अमनौर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी शैलेंद्र प्रताप सिंह एवं तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व विधान परिषद के प्रत्याशी ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष जदयू की सदस्यता ग्रहण करने पर छात्र जदयू ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए नेताओं को बधाई दी है.
छात्र जदयू की बैठक नगर के आंबेडकर चौक अवस्थित जिला कार्यालय में हुई. जिलाध्यक्ष अभय पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री के अदम्य एवं दृढ़ इच्छाशक्ति का ही परिणाम है कि राज्य में शैक्षणिक माहौल का बमुश्किल से निर्माण हुआ है. इस कारण इंटर ही नहीं विभिन्न परीक्षाओं के परिणाम में छात्रओं की भूमिका अहम है.
बिहार अब बीमारू प्रदेश की मिथ्या को तोड़ते हुए स्वस्थ एवं विकसित प्रदेश बनने की राह पर अग्रसर है. महाराजगंज में हो रहे उपचुनाव में जदयू प्रत्याशी पीके शाही की जीत का दावा छात्र जदयू कार्यकर्ताओं ने किया है.
जिलाध्यक्ष अभय पांडेय ने बताया कि 26 मई से छात्र जदयू की ओर से महाराजगंज में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है.
मौके पर प्रदेश संगठन सचिव कुमार गौरव, निशांत कुमार, अशोक पांडेय, कमलेश पटेल, रुस्तम अंसारी, अशजद हुसैन, कमलेश शर्मा सहित दर्जनों छात्र-जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे.