महिला की मदद कर रहे सिपाही को पीटा
गोपालगंज : शहर के बंजारी स्थित एक होटल में शुक्रवार को नशे में धुत युवकों ने सिपाही की पिटाई कर दी. सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस के पहुंचते ही आरोपित दोनों युवक बाइक से फरार हो गये. पुलिस ने घटना के बाद होटल संचालक और आसपास के लोगों से […]
गोपालगंज : शहर के बंजारी स्थित एक होटल में शुक्रवार को नशे में धुत युवकों ने सिपाही की पिटाई कर दी. सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस के पहुंचते ही आरोपित दोनों युवक बाइक से फरार हो गये. पुलिस ने घटना के बाद होटल संचालक और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है.
पीड़ित सिपाही खुद को डीएसपी का बॉडीगार्ड बता रहा था. जांच करने पहुंची पुलिस को लोगों ने बताया कि दोपहर बाद करीब चार बजे बंजारी स्थित होटल में एक महिला रो रही थी. महिला के साथ नशे में धुत दो युवक उसके साथ गाली-गलौज कर रहे थे. इधर, सिपाही ने महिला को रोते हुए देख मदद करने के लिए मामला जानने की कोशिश की. जिससे नाराज होकर दोनों युवक सिपाही से उलझ गये. नोक-झोंक के बाद मारपीट शुरू कर दी.
दोनों युवक मारपीट करने के बाद महिला को अपने साथ बाइक से लेकर भाग निकले. पुलिस ने घटना के बाद आरोपित युवकों की तलाश में छानबीन की. लेकिन, उनका कोई सुराग नहीं मिल सका. इधर, मुख्यालय डीएसपी विभाष कुमार से जब इस संबंध में पूछा गया, तो उन्होंने घटना के बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं होने की बात कही है. घटना के बारे में जानकारी ली जा रही है.
