तिलक लेकर जा रही जुगाड़ गाड़ी पलटी, एक की मौत, आठ घायल
गोपालगंज : तिलक लेकर जा रही जुगाड़ गाड़ी गड्ढे में पलट गयी. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि आठ लोग घायल हो गये. घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां बुजुर्ग कृष्णा पंडित की हालत गंभीर है. हादसा मांझा थाना क्षेत्र के बलुही पुल के पास हुआ. […]
गोपालगंज : तिलक लेकर जा रही जुगाड़ गाड़ी गड्ढे में पलट गयी. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि आठ लोग घायल हो गये. घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां बुजुर्ग कृष्णा पंडित की हालत गंभीर है. हादसा मांझा थाना क्षेत्र के बलुही पुल के पास हुआ. मृतक इमिलियां गांव के निवासी हीरा पंडित बताये गये हैं. चालक शराब के नशे में था. हादसे के बाद लोगों ने उस की जम कर पिटाई की.
हालांकि पुलिस के पहुंचने पर चालक फरार हो गया. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 8.30 बजे जुगाड़ गाड़ी से इमिलियां गांव से तिलक मांघी मुगरहां गांव में जा रहे थे. जुगाड़ गाड़ी पर आठ से 10 लोग सवार थे. बलुही के पास पहुंचते ही चालक ने अपना संतुलन खो बैठा. पुल के नीचे गाड़ी तीन पलटनिया खा गयी. जुगाड़ गाड़ी से दब कर हीरा पंडित की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि कृष्णा चौधरी, बुचन, राकेश समेत आठ लोग घायल हो गये. घायलों में कृष्णा चौधरी को छोड़ कर अन्य की स्थिति सामान्य है. इधर, सदर अस्पताल में हीरा पंडित की मौत की खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गयी. पुलिस के पहुंचने से पहले देर रात में ही परिजन शव का पोस्टमार्टम कराये बिना लेकर चले गये.