थावे से छपरा के बीच मंगलवार से चलेंगी दो जोड़ी ट्रेनें

गोपालगंज : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल स्थित छपरा-थावे रेलखंड के मसरक-थावे के बीच आमान परिवर्तन का कार्य पूरा हो चुका है. अब 18 अप्रैल से दो जोड़ी ट्रेनें नियमित रूप से चलने लगेंगी. इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के आठ सहित कुल 10 कोच लगाये जायेंगे. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि 17 अप्रैल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2017 6:17 AM

गोपालगंज : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल स्थित छपरा-थावे रेलखंड के मसरक-थावे के बीच आमान परिवर्तन का कार्य पूरा हो चुका है. अब 18 अप्रैल से दो जोड़ी ट्रेनें नियमित रूप से चलने लगेंगी. इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के आठ सहित कुल 10 कोच लगाये जायेंगे. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि 17 अप्रैल को दिन में 3:30 बजे ट्रेनों का उद्घाटन किया जायेगा.

यह होगी समय सारिणी
55181 नंबर की सवारी गाड़ी छपरा कचहरी-थावे सवारी गाड़ी छपरा कचहरी से सुबह पांच बजे से चल कर तेनुआ डुमरिया, खैरा, बहुआरा, मढ़ौरा, परसा केरवा, मशरक, दिघवा दुबौली त्रिविक्रमदेव नगर हाल्ट, सिधवलिया और गोपालगंज होती हुई सुबह 8:35 बजे थावे पहुंचेगी.
55183 नंबर की सवारी गाड़ी छपरा कचहरी से दोपहर 2:10 बजे से चल कर तेनुआ डुमरिया, खैरा, बहुआरा, मढ़ौरा, परसा केरवा, मशरख, दिघवा दुबौली त्रिविक्रमदेव नगर हाल्ट,
सिधवलिया और गोपालगंज होती हुई शाम 5:50 बजे थावे पहुंचेगी. 55182 नंबर की सवारी ट्रेन थावे से सुबह 9:15 बजे से चल कर गोपालगंज, रतन सराय, सिधवलिया, त्रिविक्रमदेव हाल्ट, राजापट्टी, मशरक, परसा केरवा हाल्ट, मढ़ौरा, बहुआरा और तेनुआ डुमरिया होती हुई दोपहर 12:50 बजे छपरा कचहरी पहुंचेगी.55184 नंबर की सवारी ट्रेन थावे से शाम 6:30 बजे से चल कर गोपालगंज, रतनसराय, सिधवलिया, त्रिविक्रमदेव हाल्ट, राजापट्टी, मशरक, परसा केरवा हाल्ट, मढ़ौरा, बहुआरा और तेनुआ डुमरिया होती हुई रात 10:50 बजे छपरा कचहरी पहुंचेगी.

Next Article

Exit mobile version