आउटर सिगनल ने दिया धोखा, 15 मिनट रुकी रही जीएम की ट्रेन
सिधवलिया : नवनिर्मित रेलखंड के निरीक्षण के दौरान सिगनल फेल हो गया. इसके कारण छपरा से थावे जा रहे पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम की स्पेशल ट्रेन 15 मिनट तक आउटर सिगनल पर खड़ी रही. सिगनल खराब होने के कारण बाद में स्टेशन मास्टर ने मेमो भेजा. मेमो मिलने के बाद जीएम की स्पेशल ट्रेन थावे […]
सिधवलिया : नवनिर्मित रेलखंड के निरीक्षण के दौरान सिगनल फेल हो गया. इसके कारण छपरा से थावे जा रहे पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम की स्पेशल ट्रेन 15 मिनट तक आउटर सिगनल पर खड़ी रही. सिगनल खराब होने के कारण बाद में स्टेशन मास्टर ने मेमो भेजा. मेमो मिलने के बाद जीएम की स्पेशल ट्रेन थावे के लिए रवाना हुई. खराब सिगनल को लेकर संबंधित अधिकारियों को भी जीएम के द्वारा फटकार लगायी गयी है.
रेलखंड की जांच के दौरान दिघवा दुबौली से थावे तक सभी स्टेशनों पर रेलकर्मी अलर्ट दिखे.