अंडरपास के पास हादसे की आशंका
गोपालगंज : यह बंजारी चौक का दृश्य है. अंडरपास के नीचे किस तरह ऑटो रिक्शा और इ-रिक्शा वालों की अवैध पार्किंग है. यहां यात्रियों को बैठाने के लिए पार्क किया गया है. यहां संभावित हादसे की इन्हें कोई परवाह नहीं है. परवाह तो एनएचएआइ और प्रशासन को भी नहीं है. दरअसल बंजारी में ओवरब्रिज बनाया […]
गोपालगंज : यह बंजारी चौक का दृश्य है. अंडरपास के नीचे किस तरह ऑटो रिक्शा और इ-रिक्शा वालों की अवैध पार्किंग है. यहां यात्रियों को बैठाने के लिए पार्क किया गया है. यहां संभावित हादसे की इन्हें कोई परवाह नहीं है. परवाह तो एनएचएआइ और प्रशासन को भी नहीं है. दरअसल बंजारी में ओवरब्रिज बनाया जा रहा है. एक साइड के पुल को लोगों को आने-जाने के लिए खोला गया है. इसकी चौड़ाई सात मीटर है, जबकि दूसरा साइड अभी निर्माणाधीन है. उसे आवागमन के लिए खोला नहीं गया है.
सात मीटर चौड़ा इस पुल के नीचे तीन मीटर में अवैध रूप से कब्जा जमा लिया गया है, जबकि ट्रक से लेकर जीप, लग्जरी वाहन, ट्रैक्टर ट्राॅली तमाम वाहनों का आना-जाना है. इन वाहनों के परिचालन से यहां पार्क हो रही गाड़ियों में कभी भी टक्कर हो सकती है. इतना ही नहीं काफी कम जगह होने के कारण जाम की समस्या बन रही है.