हत्या की रची गयी थी साजिश

पुलिस ने की अपराधियों की पहचान, थाने में प्राथमिकी दर्ज गोपालगंज : कपड़ा दुकानदार की हत्या की साजिश रची गयी थी. हेलमेट ने उसकी जान बचा दी. बाइक सवार कांट्रैक्ट किलरों ने जुबैद अहमद के सिर पर तीन गोलियां मारी थीं. हेलमेट होने के कारण उस पर कोई असर नहीं पड़ा. अपराधियों ने उसकी बाइक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2017 5:23 AM

पुलिस ने की अपराधियों की पहचान, थाने में प्राथमिकी दर्ज

गोपालगंज : कपड़ा दुकानदार की हत्या की साजिश रची गयी थी. हेलमेट ने उसकी जान बचा दी. बाइक सवार कांट्रैक्ट किलरों ने जुबैद अहमद के सिर पर तीन गोलियां मारी थीं. हेलमेट होने के कारण उस पर कोई असर नहीं पड़ा. अपराधियों ने उसकी बाइक लड़खड़ाते देख दो और गोलियां पेट में मार दीं. गोली पेट में लगते ही जुबैद गिर गया. कांट्रैक्ट किलरों में शामिल छपरा के रत्नेश कुमार ने मौत की पुष्टि करने के लिए बाइक से जैसे ही उतर कर देखा, तब पास के खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया. ग्रामीणों की संख्या को देखते हुए रत्नेश के तीन अन्य साथी अपनी जान बचाने के लिए बाइक से फरार हो गये.
इधर, घटना के बाद पुलिस ने फरार अपराधियों की पहचान कर ली है. तीन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जुबैद ने परिजनों को बताया कि हेलमेट के कारण उसकी जान बची है. हत्या करने के लिए फूल प्रूफ प्लानिंग के साथ कांट्रैक्ट किलर पहुंचे थे. डॉक्टरों ने इलाज के बाद घायल जुबैद की हालत खतरे से बाहर बतायी है. मांझा के थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
तीन साल से चल रहा खूनी संघर्ष
पथरा गांव में पिछले तीन साल से पुरानी रंजिश में खूनी संघर्ष चल रहा है. दो युवकों की हत्या के बाद कई बार फायरिंग, झड़प की घटनाएं हो चुकी हैं. कपड़ा दुकानदार जुबैद अहमद को गोली मारने के बाद फिर से वर्चस्व की लड़ाई होने की आशंका बढ़ गयी है. हालांकि वारदात के बाद पथरा में पुलिस की विशेष नजर है. पुलिस की एक टीम अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
कपड़ा कारोबारी को गोली मारनेवाले शूटर की पहचान सीवान जिले के दरौंदा क्षेत्र के निवासी रत्नेश कुमार के रूप में की गयी है. ग्रामीणों की पिटाई से गंभीर रूप से घायल शूटर का इलाज सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में चल रहा है. अस्पताल में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
कपड़ा दुकानदार के भाई इमामुल की डेढ़ साल पहले अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. परिजनों ने वारदात के बाद पुलिस पर आरोपितों को बचाने का आरोप लगा कर हंगामा और प्रदर्शन भी किया था.

Next Article

Exit mobile version