मांझा में शिक्षक को ट्रक ने कुचला, मौत
मांझा : मांझा थाना क्षेत्र के धर्मपरसा बाजार के पास अनियंत्रित ट्रक ने रिटायर्ड शिक्षक को कुचल दिया. हादसे में शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद चालक अंधेरे का लाभ उठा कर फरार हो गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया है. मृतक की पहचान सरेया अख्तियार गांव […]
मांझा : मांझा थाना क्षेत्र के धर्मपरसा बाजार के पास अनियंत्रित ट्रक ने रिटायर्ड शिक्षक को कुचल दिया. हादसे में शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद चालक अंधेरे का लाभ उठा कर फरार हो गया.
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया है. मृतक की पहचान सरेया अख्तियार गांव के निवासी 62 वर्षीय रामविलास पासवान के रूप में की गयी. परिजनों ने बताया कि सोमवार की शाम साइकिल से धर्मपरसा बाजार से सामान खरीद कर घर लौट रहे थे. रास्ते में अनियंत्रित ट्रक ने बाजार के पास ठोकर मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.
ट्रक वेस्ट बंगाल का बताया जा रहा है.
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कर शव को बरामद कर लिया. मंगलवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपा गया. इस मामले में पीड़ित परिजनों के बयान पर अज्ञात चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.