अपनी जान दे बचाया बेटे को पति के साथ बाइक से मायके जा रही थी

बैकुंठपुर : मां ने आज फिर अपनी ममता के आगे समाज को झकझोर दिया. अपने मासूम बच्चे के साथ बाइक से मायके जा रही मां को जब लगा कि बाइक अनियंत्रित हो रही है, गोद से उसका बच्चा गिर सकता है, उसने गिर कर बेटे को तो बचा लिया, लेकिन खुद को दुनिया से अलविदा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2017 1:08 AM

बैकुंठपुर : मां ने आज फिर अपनी ममता के आगे समाज को झकझोर दिया. अपने मासूम बच्चे के साथ बाइक से मायके जा रही मां को जब लगा कि बाइक अनियंत्रित हो रही है, गोद से उसका बच्चा गिर सकता है, उसने गिर कर बेटे को तो बचा लिया, लेकिन खुद को दुनिया से अलविदा कह दिया. वाकया बैंकुंठपुर थाने के दिघवा दुबौली ब्लॉक रोड का है.

मृतका इसी थाने के सिरसा धानुकटोली गांव के बुलेट महतो की पत्नी निशा देवी थी. वह अपने पति बुलेट महतो के साथ बाइक पर सवार होकर शंकरपुर गांव स्थित अपने मायके जा रही थी तभी बाइक से गिर कर उसकी मौत हो गयी. दुधमुंहे बेटे विराट को बचाने के दौरान वह अनियंत्रित होकर बाइक से नीचे गिर पड़ी.

लोगों ने इलाज के लिए उसे बैकुंठपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया, लेकिन चिंताजनक हालत में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार की देर रात उसकी मौत हो गयी. डॉक्टरों के अनुसार, ब्रेन में चोट आने की वजह से महिला की मौत हुई है.

मृतका का शव मंगलवार की सुबह गांव में पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया. घटना के संबंध में किसी प्रकार का मामला थाने में दर्ज नहीं किया गया है. मृतका के मायके वालों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया.