सदर अस्पताल से मलेरिया अधिकारी ने दिखायी झंडी
Advertisement
कालाजार उन्मूलन के लिए प्रचार रथ रवाना
सदर अस्पताल से मलेरिया अधिकारी ने दिखायी झंडी गोपालगंज : कालाजार उन्मूलन अभियान के तहत गांव में जागरूकता अभियान शुरू किया गया है. बुधवार को सदर अस्पताल में जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी चंद्रिका साह ने हरी झंडी दिखा कर प्रचार रथ को रवाना किया. आइइसी वैन गांव में कालाजार की रोकथाम के प्रति […]
गोपालगंज : कालाजार उन्मूलन अभियान के तहत गांव में जागरूकता अभियान शुरू किया गया है. बुधवार को सदर अस्पताल में जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी चंद्रिका साह ने हरी झंडी दिखा कर प्रचार रथ को रवाना किया. आइइसी वैन गांव में कालाजार की रोकथाम के प्रति लोगों को जागरूक करेगा. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी ने बताया कि कालाजार की रोकथाम के लिए न्यू कांसेप्ट (एनजीओ) द्वारा चिह्नित गांव में एसपी छिड़काव किया जा रहा है.
खास कर वैसे गांव पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जहां पांच से अधिक केस मिले हैं. उन्होंने बताया कि एसपी छिड़काव 60 दिवसीय है. इस दौरान कुल 462 गांव, 20 शहरी वार्ड सहित 228061 घरों में छिड़काव किया जाना है.
नियमित छिड़काव में कुल 70 दलों को लगाया गया है. मौके पर केयर इंडिया के मैनेजर, सलाहकार, जिलास्तरीय प्रबंधक आदि मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement