पहले दिन नहीं खुला एक भी खाता

निकाय चुनाव. नामांकन के लिए अभ्यर्थियों के इंतजार में बैठे रहे आरओ व एआरओ नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना बुधवार को जारी हो गयी. इसके साथ ही नामांकन का पहला दिन गुजर गया. पहले दिन एक भी नामांकन नहीं हुआ. गोपालगंज : नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना बुधवार को जारी हो गयी. पहला दिन अभ्यर्थियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2017 4:11 AM

निकाय चुनाव. नामांकन के लिए अभ्यर्थियों के इंतजार में बैठे रहे आरओ व एआरओ

नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना बुधवार को जारी हो गयी. इसके साथ ही नामांकन का पहला दिन गुजर गया. पहले दिन एक भी नामांकन नहीं हुआ.
गोपालगंज : नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना बुधवार को जारी हो गयी. पहला दिन अभ्यर्थियों के इंतजार में गुजर गया. गोपालगंज नगर पर्षद, बरौनी नगर पंचायत, मीरगंज नगर पंचायत एवं कटेया नगर पंचायत से एक भी अभ्यर्थी नामांकन कराने के लिए नहीं पहुंचा. पूरे दिन अधिकारी अभ्यर्थियों का इंतजार करते रहे. हालांकि नामांकन पत्र जमा लेने के लिए प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मी तैयार थे. पूछताछ काउंटर पर भी कोई नहीं पहुंचा. नामांकन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में लगाये गये दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी ड्यूटी पर मुस्तैद रहे. नामांकन केंद्र के आसपास बनाये गये दो ड्रॉप गेट से वाहनों का परिचालन बंद कर दिया गया था.
अनुमंडल परिसर में प्रवेश करनेवाले प्रत्येक व्यक्ति से उनका परिचय प्राप्त किया जाता था, फिर सघन जांच के बाद उन्हें अनुमंडल परिसर में जाने की अनुमति दी जा रही थी. ड्रॉप गेट पर तैनात पुलिस के जवान सभी तरह के वाहनों को ड्रॉप गेट से ही वापस कर रहे थे. नामांकन स्थल के आसपास के इलाकों में निषेधाज्ञा का सख्ती से पालन किया जा रहा था.
आदर्श आचार संहिता पर है पैनी नजर : निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता कोषांग के वरीय प्रभारी, नोडल पदाधिकारी एवं कोषांग के अन्य कर्मियों के द्वारा आदर्श आचार संहिता पर पैनी नजर रखी जा रही है. अगर उल्लंघन होता है, तो दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई की जायेगी.
वारंट की कॉपी लेकर तैनात दिखे पुलिस अधिकारी : फरार वारंटी, अापराधिक मुकदमों के आरोपितों की तलाश में नगर थाना, बरौली थाने की पुलिस नामांकन केंद्र के पास पूरे दिन प्रत्याशियों के इंतजार में बैठी रही. पुलिस वैसे अभ्यर्थियों की तलाश में थी, जिन पर पहले से मुकदमा चल रहा है या किसी मामले में फरार है. नामांकन के लिए आते ही उनको गिरफ्तार कर लिया जायेगा. यही स्थिति हथुआ में भी बनी रही, जहां मीरगंज और कटेया पुलिस की टीम वारंट की कॉपी लेकर तैनात दिखी.

Next Article

Exit mobile version