जेल में ढाई घंटे तक छापेमारी, चार्जर जब्त

एसडीओ व एडीपीओ के साथ कई थानों की पहुंची थी पुलिस छापेमारी से कैदियों में मचा हड़कंप, जांच में जुटा जेल प्रशासन थावे : मंडल कारा में शुक्रवार की अहले सुबह छापेमारी हुई. छापेमारी के दौरान कैदियों के वार्डों में सघन तलाशी ली गयी. इसमें इमरजेंसी लाइट का चार्जर बरामद हुआ. जेल प्रशासन ने प्राथमिकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2017 7:49 AM
एसडीओ व एडीपीओ के साथ कई थानों की पहुंची थी पुलिस
छापेमारी से कैदियों में मचा हड़कंप, जांच में जुटा जेल प्रशासन
थावे : मंडल कारा में शुक्रवार की अहले सुबह छापेमारी हुई. छापेमारी के दौरान कैदियों के वार्डों में सघन तलाशी ली गयी. इसमें इमरजेंसी लाइट का चार्जर बरामद हुआ. जेल प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
मंडल कारा में कैदियों के पास आपत्तिजनक सामान होने की सूचना जिला प्रशासन को गुप्त रूप से मिली थी. छापेमारी में डीएम के आदेश पर सदर एसडीएम शैलेंद्र कुमार व एसडीपीओ मनोज कुमार के नेतृत्व में थावे, बरौली, मीरगंज, उचकागांव, कुचायकोट, जादोपुर, फुलवरिया, भोरे आदि थानों की पुलिस पदाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में जवानों को शामिल किया गया था. मंडल कारा प्रशासन व जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से सुबह पांच बजे छापेमारी की. छापेमारी के दौरान मंडल कारा में कैदियों के बीच हड़कंप मच गया. जेल अधीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि खंड चार के वार्ड पांच में अज्ञात कैदी का चार्जर मिला है. चार्जर इमरजेंसी लाइट का है.
आखिर कैदी के पास कैसे पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है. साथ ही मंडल कारा में कैदियों से मुलाकात करनेवाले परिजनों पर भी जेल प्रशासन कड़ी नजर रख रहा है. वहीं समाचार लिखे जाने तक आपत्तिजनक सामान बरामद होने के मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version