12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : गोपालगंज में मानवीय संवेदना शर्मसार, सदर अस्पताल में पूरी रात खुले में पड़ा रहा शव

गोपालगंज : सूबे के दूसरे मॉडल सदर अस्पताल में शनिवार को मानवीय संवेदना को शर्मसार कर देनेवाली घटना हुई. लावारिस शव मिलने के बाद पोस्टमार्टम के इंतजार में पूरी रात गुजर गयी. फिर भी पोस्टमार्टम नहीं हो सका. खुले में शव पड़े होने से मरीजों को परेशानी हुई. वहीं, आवारा कुत्ते और कौआ वगैरह शव […]

गोपालगंज : सूबे के दूसरे मॉडल सदर अस्पताल में शनिवार को मानवीय संवेदना को शर्मसार कर देनेवाली घटना हुई. लावारिस शव मिलने के बाद पोस्टमार्टम के इंतजार में पूरी रात गुजर गयी. फिर भी पोस्टमार्टम नहीं हो सका. खुले में शव पड़े होने से मरीजों को परेशानी हुई. वहीं, आवारा कुत्ते और कौआ वगैरह शव के इर्द-गिर्द मंडराते रहे. महिलाका शव देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जानवरों ने उसे नुकसान पहुंचाया है. हालांकि, मामला मीडिया में आने के बाद शनिवार दोपहर में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इस संबंध में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ पीसी प्रभात का कहना है कि पुलिस से कोई मृत्यु रिपोर्ट नहीं मिली थी. शनिवार को रिपोर्ट मिलने पर पोस्टमार्टम कराया गया और लाश सौंप दी गयी.

40 घंटे में ही दफनाया
मीडिया में मामला सामने आने के बाद पुलिस और अस्पताल प्रशासन ने आनन-फानन में शव का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम के 40 घंटे के भीतर उसे पोस्टमार्टम हाउस के पास ही दफना दिया गया, जबकि लावारिस शव को 72 घंटे तक सुरक्षित रखने का प्रावधान है.
क्या है पूरा मामला
एनएच 28 के किनारे शुक्रवार की सुबह एक महिला का शव मिला. पुलिस ने उसे जुगाड़ गाड़ी से पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने इसकी मौत वाहन की चपेट में आने से होने की बात बतायी. शुक्रवार की सुबह से ही शव अस्पताल में खुले में पड़ा रहा. पुलिस ने डाॅक्टर पर पोस्टमार्टम में देरी करने का आरोप लगाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें