बाबू कुंवर के िवचारों को अपनाएं

कार्यक्रम . क्षत्रिय महासभा ने मनाया 160वां विजयोत्सव गोपालगंज : स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह का 160वां विजयोत्सव मनाया गया. जिला पर्षद सभागार में विजयोत्सव का आयोजन अखिल भारती क्षत्रिय महासभा एवं वीर कुंवर सिंह स्मारक समिति के द्वारा किया गया था. कार्यक्रम के दौरान समिति सदस्यों के द्वारा वीर कुंवर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2017 1:21 AM

कार्यक्रम . क्षत्रिय महासभा ने मनाया 160वां विजयोत्सव

गोपालगंज : स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह का 160वां विजयोत्सव मनाया गया. जिला पर्षद सभागार में विजयोत्सव का आयोजन अखिल भारती क्षत्रिय महासभा एवं वीर कुंवर सिंह स्मारक समिति के द्वारा किया गया था. कार्यक्रम के दौरान समिति सदस्यों के द्वारा वीर कुंवर सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये. जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष सदानंद सिंह ने कहा कि वीर कुंवर सिंह के विचार आज भी प्रासंगिक हैं. उन्होंने कहा कि अगर समाज में सामाजिक समरसता को कायम रखना है, तो बाबू वीर कुंवर सिंह के विचारों को अपनायें. जिला पर्षद के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि 80 वर्षों की उम्र में अपना हाथ काट कर गंगा को अर्पित करने वाले महा पुरुष वीर कुंवर सिंह को देश कभी भुला नहीं सकता.
उन्होंने युवाओं से महापुरुषों की जीवनी पढ़ने और उस पर अमल करने पर जोर दिया. अध्यक्षता रामा शंकर कुंवर ने की. मंच संचालन संतोष सिंह ने किया. संयोजक पंकज सिंह राणा थे. मौके पर सार्जेंट मेजर जफर जावेद खां, विहिप नेता विनय कुमार राय, कांग्रेस नेता डॉ रवींद्र नाथ सिंह, पत्रकार वरुण मिश्रा, अधिवक्ता उपेंद्र नाथ उपाध्याय, टुनटुन सिंह, रिंकु सिंह, प्रमोद सिंह, लखन तिवारी, पंकज सिंह, राजेंद्र मांझी, मणिभूषण सिंह, अमित सिंह समेत अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version