गोपालगंज के चार युवक लापता

श्रीनगर पुलिस ने बरामद किये दो शव, परिजनों से साधा संपर्क महम्मदपुर : श्रीनगर के श्रीबट चौक पर भवन निर्माण के कार्य में जुटे गोपालगंज के चार युवक अग्निकांड के बाद से लापता हैं. श्रीनगर पुलिस ने सोमवार को महम्मदपुर थाने में संपर्क कर चंदन राम और राधेश्याम महतो के परिजनों को श्रीनगर बुलाया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2017 3:58 AM

श्रीनगर पुलिस ने बरामद किये दो शव, परिजनों से साधा संपर्क

महम्मदपुर : श्रीनगर के श्रीबट चौक पर भवन निर्माण के कार्य में जुटे गोपालगंज के चार युवक अग्निकांड के बाद से लापता हैं. श्रीनगर पुलिस ने सोमवार को महम्मदपुर थाने में संपर्क कर चंदन राम और राधेश्याम महतो के परिजनों को श्रीनगर बुलाया है. इनके डीएनए टेस्ट के बाद शव को सौंपा जायेगा. श्रीनगर ने दो शव मिलने की पुष्टि की है. परिजन श्रीनगर के लिए रवाना हो गये हैं
. ध्यान रहे कि 25 मार्च को महम्मदपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुरा कोटी के ललन राम, माधोपुर के राधेश्याम महतो, सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुचेया गांव के श्रीकांत, सरेया पहाड़ के अशोक महतो समेत कुल आठ लोग श्रीनगर के श्रीबट चौक पर बतौर राजमिस्त्री काम करने गये थे. छह अप्रैल की रात में बहुमंजिली नवनिर्मित भवन में आग लग गयी. आग लगने के बाद अब तक चार लोग वापस आ चुके हैं, जबकि ये चारों लोग अब तक लापता हैं. इस बीच श्रीनगर पुलिस ने राधेश्याम महतो और चंदन राम के घर संपर्क कर डीएनए टेस्ट कराने के लिए बुलाया है.
राधेश्याम महतो के परिजन बेहाल : माधोपुर के रहनेवाले राधेश्याम महतो के परिजन बेहाल हैं. परिजनों की उम्मीद टूट चुकी है. बुचेया के श्रीकांत महतो का भी कोई सुराग नहीं मिला है. परिजन बेचैन है. इनके घर किसी तरह की कोई सूचना नहीं आयी है. इनको अब भी भरोसा है कि वे सकुशल होंगे, लेकिन संपर्क नहीं हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version