लोक सेवाओं के अधिकार में मांझा प्रथम, तो हथुआ रहा द्वितीय

गोपालगंज : लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम के तहत प्रदान की जाने वाली सेवाओं में मांझा प्रखंड को प्रथम स्थान मिला है, जबकि हथुआ प्रखंड को द्वितीय एवं विजयीपुर प्रखंड को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में डीएम राहुल कुमार की अध्यक्षता में जिला समन्वयक समिति की बैठक हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2017 12:26 AM

गोपालगंज : लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम के तहत प्रदान की जाने वाली सेवाओं में मांझा प्रखंड को प्रथम स्थान मिला है, जबकि हथुआ प्रखंड को द्वितीय एवं विजयीपुर प्रखंड को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में डीएम राहुल कुमार की अध्यक्षता में जिला समन्वयक समिति की बैठक हुई.

इस दौरान मुख्यमंत्री के सात निश्च›य, आरटीपीएस सेवाओं की समीक्षा, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण की अद्यतन स्थिति से अवगत होने के बाद डीएम के द्वारा सभी बीडीओ को शौचालय निर्माण में तेजी लाये जाने का निर्देश दिया गया. वहीं सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने प्रखंडों में बैठक कर शौचालय निर्माण के कार्यों की समीक्षा करें.

बैठक के दौरान गांधी चंपारण सत्याग्रह शताब्दी को लेकर दिखायी जा रहे लघु फिल्म के माध्यम से प्रचार-प्रसार को लेकर आवश्यक निर्देश दिये गये. अंचल पदाधिकारियों को दखल- दहानी, अभियान बसेरा, दाखिल-खारिज आदि के कार्यों में तेजी लाये जाने का निर्देश दिया गया. मौके पर उप विकास आयुक्त दयानंद मिश्र के अलावा सभी प्रखंडों के बीडीओ एवं सीओ भी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version