पलटा प्याज भरा वैन, दो घायल

बैकुंठपुर : स्थानीय थाने के दिघवा दुबौली ब्लॉक मोड़ पर गुरुवार की शाम एक पिकअप वैन पलटने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में महम्मदपुर थाने के महारानी गांव निवासी कृष्णा सिंह तथा बैकुंठपुर थाने के बामों गांव निवासी भीखम सिंह शामिल हैं. घटना के संबंध में बताया गया कि दिघवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2017 12:27 AM

बैकुंठपुर : स्थानीय थाने के दिघवा दुबौली ब्लॉक मोड़ पर गुरुवार की शाम एक पिकअप वैन पलटने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में महम्मदपुर थाने के महारानी गांव निवासी कृष्णा सिंह तथा बैकुंठपुर थाने के बामों गांव निवासी भीखम सिंह शामिल हैं. घटना के संबंध में बताया गया कि दिघवा दुबौली बाजार से प्याज लाद कर पिकअप वैन महम्मदपुर की ओर जा रहा था. तभी महम्मदपुर-लखनपुर पथ स्टेट हाइ वे-90 पर ब्लॉक मोड़ के समीप एक बाइक चालक को बचाने के दौरान पिकअप वैन अनियंत्रित होकर होटल के ठीक सामने पलट गया. इससे होटल के समीप खड़े कृष्णा सिंह दब कर बुरी तरह से घायल हो गये,

जबकि दिघवा दुबौली बाजार से घर लौट रहे बामो निवासी भीखम सिंह भी साइकिल सहित प्याज भरी गाड़ी के नीचे दब कर बुरी तरह जख्मी हो गये हैं. लोगों ने गाड़ी के नीचे से खींच कर दोनों की जान बचायी और बैकुंठपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया. दुर्घटना के बाद ब्लॉक मोड़ पर लोगों की भीड़ जुट गयी. मौके पर पहुंचे अपर थानाध्यक्ष गौतम कुमार तिवारी तथा सब इंस्पेक्टर बम बहादुर चौधरी ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. दुर्घटनाग्रस्त वाहन और बिखरे सामान के पास चौकीदार की ड्यूटी लगा दी गयी है. वहीं घटना के बाद वाहन चालक भाग निकला.

यह संयोग था कि होटल पर अन्य दिनों की भांति भीड़ नहीं थी, वरना कई लोग चपेट में आ जाते.

Next Article

Exit mobile version