बजने लगीं शहनाइयां, बाजार भी हुआ बाग-बाग

दुकानदारों के भी चेहरे पर रौनक लौटी साड़ियों और ब्राइडल लहंगों की मांग ज्यादा गोपालगंज : शहर में एक बार फिर शहनाइयां बजने लगी हैं. अगले 81 दिनों में शादियों के लिए 41 दिन शुभ मुहूर्त हैं. लग्न जबरदस्त है, इसीलिए कपड़ा बाजार भी उत्साहित है. शादी को लेकर कपड़े की खरीदारी बढ़ गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2017 12:28 AM

दुकानदारों के भी चेहरे पर रौनक लौटी

साड़ियों और ब्राइडल लहंगों की मांग ज्यादा
गोपालगंज : शहर में एक बार फिर शहनाइयां बजने लगी हैं. अगले 81 दिनों में शादियों के लिए 41 दिन शुभ मुहूर्त हैं. लग्न जबरदस्त है, इसीलिए कपड़ा बाजार भी उत्साहित है. शादी को लेकर कपड़े की खरीदारी बढ़ गयी है. इससे दुकानदारों के भी चेहरे पर रौनक देखी जा रही है.
भारी साड़ियों और ब्राइडल लहंगों की ज्यादा मांग है. अच्छे लहंगों की कीमत ही 10 हजार रुपये से शुरू हो रही है और जैसे-जैसे क्वालिटी में ऊपर जायेंगे यह कीमत 50 हजार के आसपास पहुंच जाती है. वैसे बाजार में इससे भी ऊंची कीमत के लहंगे हैं. किसी की बेटी की शादी है तो किसी के बेटे की. किसी के भाई की तो किसी की बहन की, इसलिए खरीदारी तो सबको करनी है.
डिजाइनर शेरवानी की चाहत : पुरानी शेरवानी के दिन अब चले गये. आजकल डिजाइनर शेरवानी की बहार है. ड्रेस लैंड के मालिक श्रवण कुमार की मानें, तो शेरवानी की कीमत भी सैकड़ों नहीं हजारों में है.
शहर में लगातार खुल रहे शोरूम : कुछ माह बाजार की सुस्ती के बाद अब कारोबारियों को खासी बिक्री की उम्मीद है. दो वर्ष बाद फसल भी अच्छी होने की उम्मीद है.
बढ़ेगी सराफा बाजार की रौनक: सराफा बाजार में यूं तो धीरे-धीरे कीमतें बढ़ रही थीं लेकिन अचानक चांदी में एक हजार रुपये की गिरावट और सोने के 150 रुपये टूटने से ग्राहक भी खरीदारी की तैयारी करने लगे हैं.
बरतन बाजार में भी आयी चमक : लग्न से बरतन बाजार भी चमक उठा है. शादी में खासतौर पर पीतल, फूल आदि के बर्तन शुभ माने जाते हैं. गिफ्ट के लिए स्टील व अल्युमिनियम के बरतन भी खरीदे जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version