profilePicture

इंटर की छात्रा की हत्या कर फंदे से लटकाया

पुलिस ने शव बरामद कर शुरू की जांचप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2017 4:35 AM

पुलिस ने शव बरामद कर शुरू की जांच

गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव में शनिवार की सुबह घर में फंदे से युवती का झूलता शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतका भेड़िया गांव निवासी रामनाथ शर्मा की 18 वर्षीया पुत्री पूजा कुमारी बतायी गयी है. वह इंटरमीडिएट की छात्रा थी. परिजनों ने बताया कि शनिवार की सुबह उसकी मां दुर्गापति देवी और भाई सोनू शर्मा खेत की तरफ निकले थे. घर लौटने पर रस्सी के सहारे कमरे में उसका शव झूल रहा था. परिजनों ने पुलिस अधिकारियों के सामने पड़ोसियों पर पुरानी रंजिश में हत्या करने का आरोप लगाया. साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को फंदे से लटकाने की बात कही गयी.
सदर एसडीपीओ मनोज कुमार, नगर इंस्पेक्टर बालेश्वर राय, पुलिस अधिकारी संतोष कुमार ने मौके पर पहुंच कर कमरे की सघन तलाशी ली. कमरे से साक्ष्य को भी बरामद किया गया, जिससे घटना का खुलासा हो सकता है. हालांकि मृतका के गरदन के पास गहरा जख्म के निशान हैं. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही
इंटर की छात्रा की…
है. नगर इंस्पेक्टर बालेश्वर राय ने कहा कि परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. लिखित शिकायत नहीं मिल सकी है.
पंजाब में भाई तो, दुबई में है पिता
युवती की हत्या की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. भाई सोनू शर्मा ने बताया कि उसका बड़ा भाई पप्पू शर्मा पंजाब में रहता है. वहीं, पिता रामनाथ शर्मा दुबई में हैं. दोनों को घटना की जानकारी दी गयी है. बेटी की मौत के बाद मां बेसुध पड़ी है.

Next Article

Exit mobile version