मीरगंज : बिहारमें गोपालगंज जिले के मीरगंज थानाक्षेत्र के बड़कागांव में हथियारबंद बाइक सवार 6 अपराधियों नेसीवानके कपड़ा कारोबारी के सेल्समैन से तीन लाख रुपये लूट लिये. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने सेल्समैन को मारपीट कर घायल कर दिया. इलाज के लिए पुलिस ने घायल सेल्समैन को स्थानीय अस्पताल में भरती कराया. वहीं, रुपये लूटने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये.
इधर, लूट की सूचना मिलते ही मीरगंज थाने की पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी करनी शुरू कर दी. वारदात के बाद इलाके के कारोबारियों में दहशत व्याप्त हो गया. जानकारी के मुताबिक सीवान केकपड़ाव्यवसायी के दो कर्मी बाजार से लहना वसूल कर बाइक से शनिवार की देर शाम सीवान लौट रहे थें. तभी मीरगंज थाने के बड़कागांव के पास पेट्रोल पंप के समीप छह अपराधियों नेदोनों के साथ मारपीटकर वूसली के तीन लाख रुपये लूट लिये. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये. पुलिस फिलहाल अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.