profilePicture

बच्चों के संग पत्नी की हत्या की कोशिश

शराब के नशे में धुत पति ने पत्नी को मारा चाकूप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2017 12:59 AM

शराब के नशे में धुत पति ने पत्नी को मारा चाकू

गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के बंजारी मुहल्ले में शनिवार की रात दिलदहला देनेवाली वारदात को अंजाम दिया गया. शराब के नशे में धुत पति ने अपने तीन बच्चों के साथ पत्नी की हत्या की कोशिश की. लेकिन, महिला ने लहूलुहान होने के बाद भी तीनों बच्चों की जान बचा ली. महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
कुचायकोट बाजार निवासी 26 वर्षीया मंजू देवी अपने पति के साथ शहर के बंजारी चौक के समीप भाड़े की मकान में अपने तीन बच्चों के साथ रह रही थी. महिला का पति पिंटू सोनी होटल चलाता है. पत्नी ने पति पर आरोप लगाया है कि जब से मेरी शादी हुई है, तब से आज तक मेरे साथ मेरे पति मारपीट करते आ रहे हैं और हर रोज प्रताड़ित करते हैं.
शादी के समय से ही हमें हीन भावना से देखते आ रहे हैं. ये शराबबंदी के इस दौर में भी हर रोज रात के समय नशे की हालत में घर आते हैं तथा मेरे साथ मारपीट करते हैं और हमें जान से मार देना चाहते है. इसी क्रम में शनिवार को करीब 8:30 बजे रात को उन्होंने जान से मारने की नीयत से चाकू से प्रहार कर दिया. लेकिन, गर्दन पर नहीं लग कर मेरे सिर पर लगा तथा मेरा सिर फट गया और मैं बेहोश हो गयी. उन्होंने बच्चों के साथ भी मारपीट की.
शोरगुल सुनकर जब मुहल्ले वाले पहुंचे तो बेहोशी की हालत में देख सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज चल रहा है. वहीं, इस घटना की जानकारी नगर थाने की पुलिस को पीड़िता ने दी. पुलिस ने मौके ने जांच के बाद महिला हेल्पलाइन में जाने की सलाह दी. वहीं घायल महिला ने पति पिंटू सोनी के विरुद्ध महिला थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. महिला थानाध्यक्ष सरिता कुमार ने इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version