ग्रामीणों ने मजदूरों को खदेड़ रोका तटबंध निर्माण कार्य
घटिया निर्माण देख आक्रोशित हुए ग्रामीण मसान थाना पतहरा रिंग बांध का हो रहा कार्य गोपालगंज : सदर प्रखंड के मशान थाने में चल रहे तटबंध कार्य को ग्रामीणों ने रोक दिया. ग्रामीणों ने निर्माण स्थल पर पहुंच कर मजदूर एवं ठेकेदार को खदेड़ कर निर्माण कार्य बंद करा दिया. ग्रामीण घटिया निर्माण से आक्रोशित […]
घटिया निर्माण देख आक्रोशित हुए ग्रामीण
मसान थाना पतहरा रिंग बांध का हो रहा कार्य
गोपालगंज : सदर प्रखंड के मशान थाने में चल रहे तटबंध कार्य को ग्रामीणों ने रोक दिया. ग्रामीणों ने निर्माण स्थल पर पहुंच कर मजदूर एवं ठेकेदार को खदेड़ कर निर्माण कार्य बंद करा दिया. ग्रामीण घटिया निर्माण से आक्रोशित थे. गौरतलब है कि मशाना थाना पतहरा रिंग बांध का जीर्णोद्धार कार्य विगत पांच दिनों से कराया जा रहा है. मंगलवार को जब ग्रामीण तटबंध पर पहुंचे,
तो ठेकेदार द्वारा बोरे में बालू के बजाय मिट्टी भरवायी जा रही थी. इसको देख कर ग्रामीण आक्रोशित हो गये. ग्रामीणों का आक्रोश देख मजदूर और अन्य कर्मी भाग खड़े हुए. काम बंद होने की सूचना पर गंडक विभाग के चीफ इंजीनियर कार्यपालक अभियंता शरत कुमार ने स्थिति का जायजा लिया तथा ग्रामीणों को शांत कराया.
साथ ही कार्यकारी एजेंसी को फटकार भी लगायी. तब जाकर काम शुरू हो सका. मौके पर संजय चौबे, वार्ड पार्षद संजय सिंह, बुलेट सिंह, मंटू सिंह, झीलू सिंह, पप्पू सिंह, चनर राम सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
क्यों ग्रामीण हुए आक्रोशित : मशान थाना एवं पतहरा के ग्रामीण प्रतिवर्ष गंडक के कटावी कहर को झेलते रहे हैं. कटाव रोकने के लिए लगभग 22 करोड़ की लागत से रिंग बांध का जीर्णोंद्धार कार्य कराया जा रहा है.
निर्माण कार्य में मानक की अनदेखी कार्यकारी एजेंसी द्वारा की जा रही थी. ग्रामीणों का आरोप है कि सैंड बैग को नाइनल कैरेट में भर कर रखना है, जबकि नाइलन कैरेट का उपयोग ही नहीं हो रहा है. वहीं बालू के बजाय बोरे में मिट्टी भरी जा रही थी.
क्या कहते हैं अधिकारी
कार्यकारी एजेंसी द्वारा मानक को दरकिनार कर कार्य कराया जा रहा था. इसको लेकर ग्रामीण आक्रोशित हुए. कार्यकारी एजेंसी को दिशा निर्देश दे दिया गया है. घटिया निर्माण होने पर कार्रवाई होगी. कार्य शुरू हो गया है.
शरत कुमार, कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण विभाग