14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशि के वितरण में कोताही पर होगी कार्रवाई : डीपीओ

िनर्देश. निरीक्षण में गायब मिले तीन स्कूलों के हेडमास्टर गोपालगंज : अब योजना की राशि वितरण में कोताही नहीं चलेगी. डीपीओ माध्यमिक शिक्षा कपिलदेव तिवारी ने बुधवार को कुचायकोट प्रखंड के चार उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान तीन विद्यालयों के हेडमास्टर अनुपस्थित पाये गये. महेंद्र दास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेचुआ जलालपुर […]

िनर्देश. निरीक्षण में गायब मिले तीन स्कूलों के हेडमास्टर

गोपालगंज : अब योजना की राशि वितरण में कोताही नहीं चलेगी. डीपीओ माध्यमिक शिक्षा कपिलदेव तिवारी ने बुधवार को कुचायकोट प्रखंड के चार उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान तीन विद्यालयों के हेडमास्टर अनुपस्थित पाये गये. महेंद्र दास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेचुआ जलालपुर के हेडमास्टर जहां रिपोर्ट जमा करने के लिए विभाग के कार्यालय में गये हुए थे. वहीं हजारी लाल उच्च विद्यालय बलिवन सागर एवं मनन नगीना प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य भी जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में गये हुए थे. वहीं एक शिक्षक प्रणव कुमार बिना सूचना अनुपस्थित पाये गये. डीपीओ ने सभी माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक स्कूलों की जांच के दौरान मुख्यमंत्री साइकिल,
पोशाक, छात्रवृत्ति, प्रोत्साहन एवं किशोरी स्वास्थ्य योजना की राशि वितरण की जांच की. जांच के दौरान यह तथ्य खुल कर सामने आया कि अब तक एक भी छात्र-छात्राओं को इन योजनाओं के लाभों से लाभान्वित नहीं किया गया है. इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए दो दिनों का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि शीघ्र ही योजना की राशि बैंक खाते में भेजें. योजना के इस कार्य में लापरवाही बरतनेवाले हेडमास्टरों की खैर नहीं होगी. उन पर विभाग के द्वारा कार्रवाई की जायेगी. वहीं प्रपत्र क भरते हुए निलंबन की कार्रवाई भी की जायेगी. औचक निरीक्षण के बाद डीपीओ कुचायकोट प्रखंड शिक्षा कार्यालय में पहुंचे, जहां पर उन्होंने बीआरपी राम तपस्या पाठक, मो उमर शबनम, युगल किशोर पांडेय, संदीप कुमार राय से योजना की प्रगति की समीक्षा की.
उन्होंने उपस्थित बीआरपी एवं अन्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें