बुजुर्ग को अगवा कर हत्या करने की कोशिश
मांझा : मांझा थाना क्षेत्र के निमुइया गांव में दो पक्षों के बीच चल रहे जमीन विवाद को लेकर बुधवार की रात बुजुर्ग को अगवा कर लिया गया. अपहरण के तीन घंटे बाद पुलिस ने उसे खेत से बरामद कर लिया. अगवा करने के दौरान बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की. […]
मांझा : मांझा थाना क्षेत्र के निमुइया गांव में दो पक्षों के बीच चल रहे जमीन विवाद को लेकर बुधवार की रात बुजुर्ग को अगवा कर लिया गया. अपहरण के तीन घंटे बाद पुलिस ने उसे खेत से बरामद कर लिया. अगवा करने के दौरान बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 80 वर्षीय चंद्रिका सहनी को पट्टीदार व अज्ञात अपराधियों ने जान मारने की नीयत से अपहरण कर लिया. अपहरण करने से पहले गांव में दहशत फैलाने के लिए कई राउंड हवाई फायरिंग भी की गयी.
इसके बाद ग्रामीण सक्रिय हो गये और अपहरण कर ले जा रहे बुजुर्ग का पीछा करने लगे. ग्रामीणों से घिरा देख कर अपराधी चंद्रिका सहनी को खेत में छोड़ कर फरार हो गये. मांझा थाने के एसआइ संजय कुमार ने स्थल की जांच की. इस मामले में वृद्ध के पुत्र मास्टर सहनी के बयान पर तीन लोगों के खिलाफ नामजद और सात अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.