112 शाखाओं में लिंक करने का चल रहा है कार्य

15 प्रतिशत लोगों ने पैन नंबर से खाते को जोड़ा थावे-छपरा के बीच मंगलवार से चलेंगी ट्रेनें, िमलेगी राहत थावे/ बैकुंठपुर : यह राहत भरी खबर है. थावे-छपरा रेलखंड पर सवारी गाड़ियों का परिचालन मंगलवार से शुरू हो जायेगा. छोटी लाइन से बड़ी लाइन में परिवर्तित होने के बाद इस रेलखंड पर दो वर्ष, एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2017 6:16 AM

15 प्रतिशत लोगों ने पैन नंबर से खाते को जोड़ा

थावे-छपरा के बीच मंगलवार से चलेंगी ट्रेनें, िमलेगी राहत
थावे/ बैकुंठपुर : यह राहत भरी खबर है. थावे-छपरा रेलखंड पर सवारी गाड़ियों का परिचालन मंगलवार से शुरू हो जायेगा. छोटी लाइन से बड़ी लाइन में परिवर्तित होने के बाद इस रेलखंड पर दो वर्ष, एक माह नौ दिन बाद परिचालन शुरू होने की उम्मीद है. इससे छपरा और गोपालगंज जिलों की करीब 23 लाख की आबादी रेल सेवा से फिर जुड़ जायेगी.नौ मई को शाम 4.40 बजे नागपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रेलमंत्री सुरेश प्रभु तथा थावे स्टेशन पर केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूडी ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर उद्घाटन करेंगे.
ट्रेन परिचालन के लिए पूर्व विधायक ने दी रेल प्रशासन को चेतावनी : बैकुंठपुर . पूर्व विधायक व जदयू के प्रदेश महासचिव मंजीत कुमार सिंह ने रेल प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर दस मई तक थावे-छपरा रेलखंड पर गाड़ियों का परिचालन नहीं किया गया, तो जदयू कार्यकर्ताओं के साथ वे उग्र आंदोलन करेगे. उन्होंने बीजेपी पर चुटकी लेते हुए कहा कि पार्टी में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है.
जिसका खामियाजा रेलखंड से जुडे यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. नतीजतन बार-बार लोकार्पण की तिथि बदली जा रही है.

Next Article

Exit mobile version