profilePicture

ग्राहक सेवा केंद्र लूटने पहुंचा, गिरफ्तार

भोरे : लालाछापर में स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र को लूटने की फिराक में पहुंचे एक अपराधी को पुलिस ने लोडेड पिस्तौल और पांच कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी से पुलिस पूछताछ में जुटी है. पूछताछ के दौरान पता चला है कि स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र को लूटने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2017 6:24 AM

भोरे : लालाछापर में स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र को लूटने की फिराक में पहुंचे एक अपराधी को पुलिस ने लोडेड पिस्तौल और पांच कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी से पुलिस पूछताछ में जुटी है. पूछताछ के दौरान पता चला है कि स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र को लूटने की तैयारी थी. उसके साथ अन्य कई लोग भी थे, जो फरार हो गये. पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राहक सेवा केंद्र पर शनिवार की दोपहर दो बजे से संदिग्ध व्यक्ति को मंडराते हुए देख कर लोगों ने भोरे के थानाध्यक्ष गौतम कुमार को इसकी सूचना दी.

पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए लालाछापर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से हथियार और कारतूस बरामद हुए. गिरफ्तार अपराधी उचकागांव थाना क्षेत्र के साथी गांव का नंद प्रसाद सिंह बताया जा रहा है. भोरे पुलिस उसके अापराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी हुई है.

पुलिस ने लोडेड पिस्तौल और पांच कारतूस बरामद किये
दोपहर से ही लालाछापर में मंडरा रहा था पकड़ा गया अपराधी

Next Article

Exit mobile version