बदला मौसम, आज आंधी के साथ बूंदाबांदी के आसार

बादल छाने से तापमान 1.9 डिग्री गिरा तीन-चार दिनों तक मौसम ठंडा रहा सकता है गोपालगंज : पूर्वी हवा चलने और आसमान में सोमवार को बादलों की आवाजाही से तापमान पर ब्रेक लगा रहा. अधिकतम तापमान 38.9 से 1.9 डिग्री गिर कर 37 पर पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान 27.6 रहा, जो रविवार से .4 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2017 11:52 PM

बादल छाने से तापमान 1.9 डिग्री गिरा

तीन-चार दिनों तक मौसम ठंडा रहा सकता है
गोपालगंज : पूर्वी हवा चलने और आसमान में सोमवार को बादलों की आवाजाही से तापमान पर ब्रेक लगा रहा. अधिकतम तापमान 38.9 से 1.9 डिग्री गिर कर 37 पर पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान 27.6 रहा, जो रविवार से .4 डिग्री अधिक रहा. दिन में ऊमस के कारण प्रचंड गरमी से राहगीर व्याकुल रहे. मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि नेपाल की पहाड़ी और कुछ जगहों पर तराई इलाकों में बन रहे हवा के उच्च दबाव क्षेत्र का प्रभाव चंपारण के साथ-साथ गोपालगंज के भी कई क्षेत्रों में अपना असर दिखा सकता है.
यहां तेज हवा के साथ होनेवाली बूंदाबांदी से जहां लोगों को गरमी से निजात मिलने के आसार हैं, वहीं आनेवाले तीन-चार दिनों तक मौसम ठंडा रहा सकता है. न्यूनतम तापमान में भी थेड़ीसी कमी आ सकती है. अधिकतम तापमान 34 से 38 डिग्री और न्यूनतम 26-27 के बीच बना रहेगा. बीते एक सप्ताह से गरमी कहर बरपा रही है. तेज धूप का असर देर शाम तक रहने के चलते ऊमस से लोग परेशान हैं.
इधर, मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि नेपाल में अपर एयर सर्कुलेशन बनने के संकेत मिल रहे हैं. इसके चलते आसमान में घने काले बादल नजर आये हैं. इसके चलते मंगलवार को यहां तेज हवाएं और आंधी के संकेत मिले हैं. जिले के कुछ इलाकों में छींटे पड़ने से मौसम ठंडा हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version