कर्मचारी से दुर्व्यवहार मामले में नहीं हुई कार्रवाई
पुलिस की कार्यशैली से कर्मचारियों में आक्रोश गोपालगंज : राजस्व कर्मचारी से दुर्व्यवहार मामले में अब तक पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने से कर्मचारियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. सिधवलिया अंचल में कार्यरत राजस्व कर्मचारी दिलीप कुमार गुप्ता के साथ अंचल क्षेत्र के काशी टेंगराही गांव के भरतभूषण तिवारी सहित दो लोगों […]
पुलिस की कार्यशैली से कर्मचारियों में आक्रोश
गोपालगंज : राजस्व कर्मचारी से दुर्व्यवहार मामले में अब तक पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने से कर्मचारियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. सिधवलिया अंचल में कार्यरत राजस्व कर्मचारी दिलीप कुमार गुप्ता के साथ अंचल क्षेत्र के काशी टेंगराही गांव के भरतभूषण तिवारी सहित दो लोगों ने जमाबंदी नहीं खोजने पर न सिर्फ मारपीट की, बल्कि गाली-गलौज करते हुए जान से मारने तक की धमकी दे डाली. वहीं, राजस्व कर्मचारी के महम्मदपुर मोड़ स्थित कार्यालय में टेबल पर रखी गयी पंजी,
जांच प्रतिवेदन एवं साप्ताहिक रिपोर्ट को भी फाड़ दिया गया. इस दुर्व्यवहार मामले में सिधवलिया के सीओ की पहल पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. प्राथमिकी दर्ज होने के दो सप्ताह बीतने के बाद भी पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. इसको लेकर राजस्व कर्मचारी संघ के सदस्यों में काफी आक्रोश है. अब कर्मचारी संघ आरोपित व्यक्तियों पर कार्रवाई के लिए पुलिस कप्तान रविरंजन कुमार से मिल कर न्याय की गुहार लगायेगा.