पीएम मोदी जानेंगे गांव-गांव का हाल

तैयारी. भाजपा योजनाओं की करेगी समीक्षा बैकुंठपुर : भाजपा की तमाम पंचायतों में मनोनीत पदाधिकारी व कार्यकर्ता विधायक संग गांव के हर घर तक जाकर सतही हालात से पीएम नरेंद्र मोदी को अवगत करायेंगे. गरीब कल्याण वर्ष के रूप में अब गांव का हाल पीएम जान सकेंगे. यह बात भाजपा कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2017 4:32 AM

तैयारी. भाजपा योजनाओं की करेगी समीक्षा

बैकुंठपुर : भाजपा की तमाम पंचायतों में मनोनीत पदाधिकारी व कार्यकर्ता विधायक संग गांव के हर घर तक जाकर सतही हालात से पीएम नरेंद्र मोदी को अवगत करायेंगे. गरीब कल्याण वर्ष के रूप में अब गांव का हाल पीएम जान सकेंगे. यह बात भाजपा कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक के दौरान स्थानीय विधायक मिथिलेश तिवारी ने कही.
उन्होंने बताया कि अब गरीबों के घर-घर जाकर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ली जायेगी. इसका अनुसरण विधानसभा स्तर पर विधायक खुद करेंगे. स्थानीय विधायक व पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने दिघवा दुबौली में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में गुरुवार को यह जानकारी दी. विधायक ने कहा कि 20 जून से उनकी पार्टी व्यापक पैमाने पर क्षेत्र में पौधारोपण कार्यक्रम भी चलायेगी. पर्यावरण संतुलन व स्वच्छता के उद्देश्य से यह कार्यक्रम तय किया गया है. 16 मई को शताब्दी विस्तारक कार्यकर्ता सम्मेलन बैकुंठपुर के पकड़ी मोड़ पर आयोजित किया जायेगा.
योजना का लिया जायेगा फीडबैक
20 मई से 25 मई तक भाजपा कार्यकर्ता बीपीएलधारियों के घर-घर जाकर योजनाओं के बारे में जानकारी लेंगे. विधायक ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत उज्ज्वला योजना, विद्युतीकरण योजना का भी फीडबैक लिया जायेगा. उसके बाद केंद्र और राज्य सरकार को वस्तुस्थिति से अवगत भी कराया जायेगा. विधायक ने राज्य सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि रेलमंत्री बनने के बावजूद लालू-नीतीश ने 16 वर्षों से छपरा-थावे रेलखंड के अामान परिवर्तन को लटका कर रखा था, जिसे भाजपा के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पूरा कर दिखाया है. विधायक ने कहा कि दिघवा दुबौली गांधी स्मारक पर दो अक्तूबर को महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version