एके 56 खरीदने के लिए ईंट भट्ठा मालिक से मांगी रंगदारी
गोपालगंज : शहर में जूता व्यवसायी से 10 लाख की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आने के 24 घंटे के अंदर अब कटेया के एक ईंट भट्ठा मालिक से हथियार खरीदने के नाम पर रंगदारी मांगी गयी है. कटेया थाने के पटखौली गांव निवासी श्याम लाल प्रसाद का कटेया थाना क्षेत्र के पकहां में […]
गोपालगंज : शहर में जूता व्यवसायी से 10 लाख की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आने के 24 घंटे के अंदर अब कटेया के एक ईंट भट्ठा मालिक से हथियार खरीदने के नाम पर रंगदारी मांगी गयी है. कटेया थाने के पटखौली गांव निवासी श्याम लाल प्रसाद का कटेया थाना क्षेत्र के पकहां में ईंट भट्ठा है.
नौ मई की शाम 6:28 बजे उनके मोबाइल पर एक फोन आया. फोन करनेवाले ने अपना नाम मुन्ना मिश्रा बताया. उसने कहा कि मुझे एके 56 खरीदना है, इसके लिए पैसे का इंतजाम करना होगा. उसने पैसे नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी. यहां बता दें कि चार साल पूर्व पकहां बाजार में रंगदारी को लेकर ही श्याम लाल प्रसाद के सगे चाचा महातम सेठ की गोली मार कर हत्या
एके 56 खरीदने के लिए ईंट…
कर दी गयी थी. इस मामले में भी मुन्ना मिश्रा का नाम सामने आया था. इस बात का जिक्र व्यवसायी ने पुलिस को दिये आवेदन में किया है. इधर, गोपालगंज में जूता व्यवसायी के बाद कटेया में ईंट भठ्ठे के व्यवसायी मांगे जाने के बाद मुन्ना मिश्रा पुलिस के लिए चुनौती बन गया है.
24 घंटे के अंदर गोपालगंज में व्यवसायियों से रंगदारी मांगने का दूसरा मामला