बरातियों से भरी बोलेरो पलटी, कई लोग घायल
बैकुंठपुर : स्थानीय थाने के हमीदपुर गांव के समीप बरातियों की एक बोलेरो रोड के नीचे अनियंत्रित होकर पलटने से छह बराती गंभीर रूप से घायल हो गये. गुरुवार की रात वाहन पलटने के बाद घटना स्थल पर अफरातफरी मच गयी. ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. इस घटना में दूल्हे के चाचा और भाई की […]
बैकुंठपुर : स्थानीय थाने के हमीदपुर गांव के समीप बरातियों की एक बोलेरो रोड के नीचे अनियंत्रित होकर पलटने से छह बराती गंभीर रूप से घायल हो गये. गुरुवार की रात वाहन पलटने के बाद घटना स्थल पर अफरातफरी मच गयी. ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. इस घटना में दूल्हे के चाचा और भाई की भी हालत गंभीर बतायी जा रही है.
घटना के संबंध में बताया गया कि सीमावर्ती सारण जिले के पान्नापुर थाने के बगड़ीहां गांव से एक बरात महम्मदपुर थाने के हाकाम गांव में उमेश साह के यहां जा रही थी. इसी बीच बीती रात करीब नौ बजे हमीदपुर गांव के समीप बोलेरो चालक ने एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अपना संतुलन खो दिया और बोलेरो अनियंत्रित होकर राजापट्टी-हमीदपुर मुख्य पथ के किनारे पलट गयी. घायलों में राहुल शर्मा, सोहन प्रसाद, छोटेलाल प्रसाद, संजय साह, विजय प्रसाद, चंदन कुमार व सतदेव प्रसाद आदि शामिल हैं. घायलों को तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर में भरती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने चिंताजनक हालत में सभी घायलों को गोपालगंज रेफर कर दिया.
अस्पताल परिसर में परिजनों एवं अन्य ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. इंस्पेक्टर संजय कुमार, सब इंस्पेक्टर बमबहादुर चौधरी, अपर थानाध्यक्ष गौतम कुमार तिवारी, ललन सिंह, अभय सिंह आदि सहित पुलिस बल बैकुंठपुर अस्पताल में घायलों से आवश्यक पूछताछ व सहयोग के लिए पहुंचे. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है. समाचार लिखे जाने तक घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी. दूल्हे के चाचा सतदेव प्रसाद व चचेरा भाई छोटेलाल प्रसाद की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.