साइबर अपराधियों ने खाते से उड़ाये 1.24 लाख रुपये
सासामुसा : बैंक ऑफ इंडिया के खाते से साइबर अपराधियों ने एक लाख 24 हजार रुपये निकाल लिये हैं. किराना कारोबारी ने इस मामले को लेकर थाने में शिकायत की है. सासामुसा के दुकानदार व बनतैल गांव के निवासी बिजली भगत ने बताया कि खाते से अचानक रुपये गायब होने के मैसेज आने लगे. इसके […]
सासामुसा : बैंक ऑफ इंडिया के खाते से साइबर अपराधियों ने एक लाख 24 हजार रुपये निकाल लिये हैं. किराना कारोबारी ने इस मामले को लेकर थाने में शिकायत की है. सासामुसा के दुकानदार व बनतैल गांव के निवासी बिजली भगत ने बताया कि खाते से अचानक रुपये गायब होने के मैसेज आने लगे. इसके पहले भी ग्राहकों से ऑनलाइन ठगी हो चुकी है.