बनकटिया पैक्स में 60 लाख का गबन, एफआइआर

पंचदेवरी : कटेया थाना क्षेत्र की बनकटिया पैक्स के दो प्रबंधकों द्वारा पैक्स बैंक में लगभग 60 लाख रुपये का गबन कर लिया गया है. इस मामले में कटेया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बनकटिया पैक्स में जमा वृद्धि व्यवसाय चला कर किसानों का पैसा जमा कराया जाता है. पैक्स बैंक के विभागीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2017 11:17 PM

पंचदेवरी : कटेया थाना क्षेत्र की बनकटिया पैक्स के दो प्रबंधकों द्वारा पैक्स बैंक में लगभग 60 लाख रुपये का गबन कर लिया गया है. इस मामले में कटेया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बनकटिया पैक्स में जमा वृद्धि व्यवसाय चला कर किसानों का पैसा जमा कराया जाता है.

पैक्स बैंक के विभागीय अंकेक्षण से पता चला कि वर्ष 2008-09 से वर्ष 2014-15 तक अवकाश प्राप्त कैडर के पूर्व पैक्स प्रबंधक थाना क्षेत्र के बनकटिया निवासी सुदामा प्रसाद श्रीवास्तव द्वारा 22 लाख 94 हजार चार सौ 13 रुपये एवं फुलवरिया थाना क्षेत्र के लाढ़पुर निवासी पैक्स प्रबंधक अशोक कुमार श्रीवास्तव द्वारा 35 लाख एक हजार सात सौ 90 रुपये का गबन कर लिया गया. अंकेक्षण के बाद गबन के रूप में सामने आये रुपये की वसूली के लिए पैक्स अध्यक्ष जयप्रकाश तिवारी द्वारा कई बार मौखिक एवं रजिस्टर्ड डाक के द्वारा पत्र भेज कर कहा गया, लेकिन इन लोगों द्वारा पैक्स बैंक में गबन की गयी राशि को जमा नहीं किया गया.

इस मामले में पैक्स अध्यक्ष जयप्रकाश तिवारी ने दोनों पैक्स प्रबंधकों के विरुद्ध थाने में पैक्स बैंक में किसानों के जमा वृद्धि व्यवसाय के तहत जमा राशि के गबन कर लेने का आरोप लगाते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version