हथुआ में पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हुई दुकान
हथुआ : बुधवार को हथुआ-कुसौंधी मुख्य मार्ग पर फरहदवा गांव के समीप चाय की एक दुकान पर तेज आंधी व बारिश से इमली के पेड़ गिर गया. इससे दुकान सहित हजारों रुपये की क्षति हो गयी. पेड़ गिरने से कोई हताहत नहीं हुआ. सेमरांव गांव के दुकानदार बलिंद्र यादव ने मुआवजे के लिए स्थानीय सीओ […]
हथुआ : बुधवार को हथुआ-कुसौंधी मुख्य मार्ग पर फरहदवा गांव के समीप चाय की एक दुकान पर तेज आंधी व बारिश से इमली के पेड़ गिर गया. इससे दुकान सहित हजारों रुपये की क्षति हो गयी. पेड़ गिरने से कोई हताहत नहीं हुआ. सेमरांव गांव के दुकानदार बलिंद्र यादव ने मुआवजे के लिए स्थानीय सीओ को आवेदन दिया है.