गोपालगंज : छपरा से अगवा छात्र की हत्या कर शव को अपराधियों ने मांझा थाने के जलालपुर गांव में नहर किनारे फेक दिया गया. गुरुवार की सुबह उसका शव बरामद होने के बाद उसकी पहचान सारण के इसुआपुर थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी भुवनेश्वर सिंह के पुत्र राजीव (नौ वर्ष) के रूप में की गयी. राजीव बुधवार को साइकिल से स्कूल के लिए निकला था.
उसके बाद वह घर नहीं लौटा. अपहर्ताओं ने उसके पिता के मोबाइल पर कॉल कर पैसे की डिमांड की थी. समय पर पैसा नहीं पहुंचाने पर धारदार हथियार से मार कर उसकी हत्या कर दी गयी. छात्र के दोनों हाथ-पैर को काट कर अलग-अलग करने के बाद गला रेता गया है. पुलिस ने स्वामी विवेकानंद स्कूल की टाइ व बेल्ट से उसकी पहचान की. मांझा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर
छपरा से अगवा…
अस्पताल भेज दिया. मांझा के थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने बताया कि छपरा पुलिस को घटना की सूचना दी गयी है. दोनों जिलों की पुलिस इस हत्याकांड की जांच कर अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.
सरकारी स्कूल के पास मिली साइकिल : जांच के दौरान पुलिस को बंगरा गांव में सरकारी स्कूल के पास उसकी साइकिल लावारिस हालत में मिली. पुलिस ने साइकिल बरामद करने के बाद उसके बैग की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस को लोकल अपराधियों पर शक है. इसुआपुर में छात्र के पिता के पास पहले ही पैसे के लिए फोन आ चुका था. पिता भुवनेश्वर सिंह पेशे से किसान और जमींदार हैं.
वारदात के बाद अस्पताल में जांच करती पुलिस.
अपराधियों ने हाथ-पैर काटने के बाद रेता गला
छपरा के इसुआपुर थाने के बंगरा गांव का निवासी था