नगर निकाय चुनाव झड़प के बीच शांतिपूर्ण हुआ मतदान
औसतन 65 प्रतिशत... हुआ मतदान मीरगंज : रविवार को संपन्न हुए नप चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह रहा. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर पुरुषों सहित महिलाओं की लंबी कतार देखी गयी .वोटर आइडी सहित निर्देशित पहचान पत्रों के साथ नव जवानों सहित वृद्ध मतदाताओं ने संबंधित बूथों पर मतदान किये.वार्ड नंबर दो […]
औसतन 65 प्रतिशत
हुआ मतदान
मीरगंज : रविवार को संपन्न हुए नप चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह रहा. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर पुरुषों सहित महिलाओं की लंबी कतार देखी गयी .वोटर आइडी सहित निर्देशित पहचान पत्रों के साथ नव जवानों सहित वृद्ध मतदाताओं ने संबंधित बूथों पर मतदान किये.वार्ड नंबर दो में रजिस्ट्री कचहरी के करीब पुराने नपं कार्यालय में आदर्श गुलाबी मतदान केंद्र बनाया गया था .
गुलाबी मतदान केंद्र सहित लगभग सभी 18 बूथों पर शुद्ध पेय जल,रोशनी,शौचालय,बैठने-खड़े होने सहित अन्य सुविधाएं व सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था थी .गुलाबी रंग में रंगे आदर्श मतदान केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट कुमारी आशा किरण सहित पीठासीन पदाधिकारी पूनम कुमारी,मीनाक्षी कुमारी ,कुमुद श्रीवास्तव,रत्ना कुमारी,कुलपति देवी,रितू कुमारी,अबादुन नेशा, सरस्वती देवी ने मतदान का
संचालन किया .वहीं वार्ड नं एक में वोटिंग में गड़बड़ी को लेकर फूलमती देवी व महलुदन के समर्थकों के
बीच हाथापाई हो गयी,जिसमें दोनों पक्षों के समर्थकों को हल्की चोट आयी है .उधर, वार्ड नौ में भी मतदान के दौरान हुई धक्का-मुक्की में पूजा देवी व मीना देवी के परिजन व समर्थक उलझ पड़े. दोनों बूथों पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने पहुंच कर मामला शांत कराया. सुरक्षा में सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह, संजय कुमार,नौशाद आलम,एसएन सिंह, सुरेश कुमार सिंह, गोरख यादव,नरेश कुमार मंडल आदि लगे हुए थे.
