किन्नर की हत्या में दीपक पर एफआइआर

हथुआ के एसडीपीओ ने की हत्याकांड की जांच मीरगंज : चर्चित किन्नर हत्याकांड में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. बंगाल की मृतक किन्नर निशा की साथी पायल किन्नर ने उसके पति दीपक कुमार सिंह पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर, हत्याकांड की हथुआ के एसडीपीओ मो इम्तियाज अहमद ने जांच की है. एसडीपीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2017 4:00 AM

हथुआ के एसडीपीओ ने की हत्याकांड की जांच

मीरगंज : चर्चित किन्नर हत्याकांड में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. बंगाल की मृतक किन्नर निशा की साथी पायल किन्नर ने उसके पति दीपक कुमार सिंह पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर, हत्याकांड की हथुआ के एसडीपीओ मो इम्तियाज अहमद ने जांच की है. एसडीपीओ ने जांच के बाद मीरगंज पुलिस को मामले में आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया है. वहीं, वारदात के बाद से ही आरोपित पति हथुआ के यादो पीपरा निवासी दीपक कुमार सिंह फरार है. पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. किन्नरों ने हत्या में शामिल आरोपित की गिरफ्तारी करने की मांग की है.
क्या है हत्याकांड का पूरा मामला
बंगाल के 24 परगना जिले के दमदम थाना क्षेत्र के हवाई अड्डे के डॉक्टर बगान के निवासी मदन मालाकार की पुत्री निशा उर्फ माला मीरगंज थाना क्षेत्र के सबेया हवाई अड्डे के पास किराये के मकान में रहती थी. वह आॅरकेस्ट्रा पार्टी में काम करती थी. आॅरकेस्ट्रा में काम करने के दौरान दीपक सिंह से उसकी शादी हुई. रविवार की रात कुचायकोट के सासामुसा-धनौती गांव में बरात से घर लौटी थी. बरात और घर पर पहुंचने के बाद मारपीट की गयी थी. सोमवार की सुबह उसका शव मकान की छत पर रॉड से लटका हुआ मिला था. किन्नरों ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए सोमवार की देर शाम तक प्रदर्शन किया. मंगलवार की सुबह थाने पर पुलिस से कार्रवाई की मांग की गयी. किन्नरों ने आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने पर मीरगंज थाने के पास प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. वहीं, मीरगंज के इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष बीपी आलोक ने कहा कि पुलिस मामले में जांच कर कार्रवाई कर रही है.
किन्नरों ने हत्या का आरोप लगाया है.

Next Article

Exit mobile version