इंदिरा आवास हटवाने के फैसले पर ग्रामीणों ने की भूख हड़ताल

आंदोलन. मामला जमीन पर इंदिरा आवास बनाने का मांझा : बुधवार को दोपहर अतिक्रमण हटाने के खिलाफ ग्रामीण न्याय के लिए प्रखंड कार्यालय परिसर में भूख हड़ताल पर बैठ गये. अतिक्रमण नहीं हटाने की मांग करने लगे. बता दें कि प्रखंड क्षेत्र के शेखपरसा गांव में गैरमजरूआ जमीन पर शिवजी महतो ने इंदिरा आवास बनवाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2017 4:39 AM

आंदोलन. मामला जमीन पर इंदिरा आवास बनाने का

मांझा : बुधवार को दोपहर अतिक्रमण हटाने के खिलाफ ग्रामीण न्याय के लिए प्रखंड कार्यालय परिसर में भूख हड़ताल पर बैठ गये. अतिक्रमण नहीं हटाने की मांग करने लगे. बता दें कि प्रखंड क्षेत्र के शेखपरसा गांव में गैरमजरूआ जमीन पर शिवजी महतो ने इंदिरा आवास बनवाया हुआ है, जबकि उक्त जमीन गैरमजरूआ है. जन लोक निवारण के तहत अंचलाधिकारी उक्त जमीन से अतिक्रमण हटाने का निर्देश जारी किया. शिवजी महतो के परिवार वाले और पड़ोसी आकर भूख हड़ताल पर बैठ गये.
हालांकि इसके लिए पूर्व से कोई सूचना नही दी गयी थी. इस संबंध में अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि शिवजी महतो द्वारा गैरमजरूआ आम जमीन पर अतिक्रमण कर मकान बनाया गया है. वे सहयोग श्रेणी में नहीं आते हैं. ऐसे में भूमि बंदोबस्त भी नहीं की जा सकती है. भूख हड़ताल बिना सूचना के की गयी है. अगर वे नहीं मानें, तो प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version