तीन अल्ट्रासाउंड सेंटरों को िकया गया सील
बीडीओ और सीओ ने मेडिकल टीम के साथ की छापेमारी भोरे : भोरे में बुधवार को प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने साझा अभियान चला कर अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापेमारी की. छापेमारी की भनक मिलते ही संचालकों के बीच हड़कंप मच गया. भोरे के कुल सात सेंटरों पर छापेमारी की गयी, जिनमें से तीन को सील […]
बीडीओ और सीओ ने मेडिकल टीम के साथ की छापेमारी
भोरे : भोरे में बुधवार को प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने साझा अभियान चला कर अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापेमारी की. छापेमारी की भनक मिलते ही संचालकों के बीच हड़कंप मच गया. भोरे के कुल सात सेंटरों पर छापेमारी की गयी, जिनमें से तीन को सील कर दिया गया. वहीं तीन सेंटर बंद पाये गये. एक सेंटर मानक के अनुरूप चल रहा था. सील किये गये सेंटरों के विरुद्ध कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. बताया जाता है कि गोपालगंज के सीएस डॉ एमपी शर्मा के आदेश के आलोक में अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापेमारी करने के लिए एक टीम का गठन किया गया. इसमें प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लोग शामिल हुए.
सबसे पहले भोरे के खजुरहां में संचालित भारत अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी की गयी. यहां डॉक्टर की जगह एक कर्मी अल्ट्रासाउंड करते पाया गया. सके पास कोई डिग्री मौजूद नहीं थी. इस पर कार्रवाई करते हुए उक्त सेंटर को सील कर दिया गया. इसके बाद टीम जनता अल्ट्रासाउंड सेंटर पर पहुंची, जहां संचालक द्वारा कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. इसके कारण उसे भी सील कर दिया गया. उसके बाद टीम नेशनल अल्ट्रासाउंड सेंटर पर पहुंची, जहां सभी कागजात सही पाये गये. वहां डॉक्टर के द्वारा ही अल्ट्रासाउंड किया जा रहा था. उसके बाद थाना रोड में स्थित पुष्पम अल्ट्रासाउंड पर छापेमारी की गयी, जो बंद पाया गया. प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उसे भी सील कर दिया. पास ही स्थित डॉ संजय कुमार के होमियोपैथ क्लिनिक पर भी छापेमारी की गयी.
हालांकि वहां से कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. इसके अलावा तीन और सेंटरों पर भी छापेमारी की गयी. सभी सेंटर बंद पाये गये. इस छापेमारी टीम में बीडीओ सोनू कुमार, सीओ अबू आमिर, एसआइ राजीव कुमार सिन्हा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुधीर कुमार के साथ कई कर्मी मौजूद थे.