घर में घुस कर मां-बेटों को मारा चाकू

गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के गोसाई टोले में मंगलवार की रात पुरानी रंजिश में सगे भाइयों को चाकू मार कर घायल कर दिया गया. बचाने आयी घायल भाइयों की मां को भी चाकू घोंप कर घायल कर दिया गया. तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. वारदात के बाद पीड़ित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2017 4:40 AM

गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के गोसाई टोले में मंगलवार की रात पुरानी रंजिश में सगे भाइयों को चाकू मार कर घायल कर दिया गया. बचाने आयी घायल भाइयों की मां को भी चाकू घोंप कर घायल कर दिया गया. तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. वारदात के बाद पीड़ित परिजन दहशत में हैं. पुलिस ने इस मामले में घायलों का फर्द बयान दर्ज कर मामले में दो लोगों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उचकागांव थाना क्षेत्र के बिरवट गांव निवासी जावेद अहमद का परिवार नगर थाना क्षेत्र के गोसाई टोले में रहता था. बुधवार की रात परिवार के सभी सदस्य अपने घर पर थे, तभी पांच-सात युवक हथियार से लैस होकर घर में घुस आये. युवकों ने जावेद अहमद और उसके छोटे भाई अल्ताफ राजा को चाकू मार कर दिया.

दोनों को चाकू लगने के बाद बचाने आयी मां रबिया खातून को भी जख्मी कर दिया गया. वारदात के बाद सभी फरार हो गये. आसपास के लोगों ने घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया. उधर, घटना के बाद नगर थाने की पुलिस ने अस्पताल में घायलों का बयान लेने के बाद रात में ही छापेमारी शुरू कर दी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है.

Next Article

Exit mobile version