जादोपुर में बीडीसी को मुखिया ने मारी गोली

पंचायत चुनाव की पुरानी रंजिश में दिया वारदात को अंजाम गंभीर हालत में सदर अस्पताल में कराया गया भरती जादोपुर : जादोपुर थाना क्षेत्र की भगवानपुर पंचायत के बीडीसी सदस्य को शनिवार की देर शाम गोली मार दी गयी. घायल बीडीसी को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भरती कराया गया. विशुनपुर छरकी निवासी घायल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2017 11:23 PM

पंचायत चुनाव की पुरानी रंजिश में दिया वारदात को अंजाम

गंभीर हालत में सदर अस्पताल में कराया गया भरती
जादोपुर : जादोपुर थाना क्षेत्र की भगवानपुर पंचायत के बीडीसी सदस्य को शनिवार की देर शाम गोली मार दी गयी. घायल बीडीसी को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भरती कराया गया. विशुनपुर छरकी निवासी घायल संजय यादव सदर प्रखंड की भगवानपुर पंचायत के बीडीसी सदस्य हैं. उन्होंने चुनावी रंजिश में भगवानपुर के मुखिया कन्हैया यादव और उनके गुर्गों पर गोली मार कर घायल करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस मामले में घायल का फर्द बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. उधर, वारदात के बाद से आरोपित फरार बताये जा रहे हैं. घायल बीडीसी ने आरोप लगाया कि भगवानपुर पंचायत के सरपंच रामचंद्र यादव बीमार थे.
शनिवार की देर शाम उनके घर पर मुलाकात करने के बाद बाइक से अपने भाई के साथ घर लौट रहे थे. रास्ते में बरइपट्टी के पास बोलेरो से आये मुखिया और उनके थ 10-12 लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में बीडीसी को पैर में गोली लगी. गोली लगने के बाद चाकू से हमलावरों ने जानलेवा हमला किया. घटनास्थल पर बीडीसी को मरा समझ कर हमलावर भाग निकले. वारदात के बाद आसपास के लोगों ने घायल बीडीसी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. वहीं, बीडीसी सदस्य का भाई हमलावरों से किसी तरह बच कर भाग निकला.
जादोपुर पुलिस ने की जांच: वारदात की खबर मिलते ही जादोपुर के थानाध्यक्ष ने मौके पर जांच की. पुलिस अधिकारियों के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष ने बीडीसी के परिजनों से भी पूछताछ की. आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी. घटना में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी.
टकराव की बढ़ी आशंका : वारदात के बाद जादोपुर की भगवानपुर पंचायत में टकराव की आशंका बढ़ गयी है. सदर अस्पताल में घटना के बाद दर्जनों लोग घायल बीडीसी को देखने पहुंचे थे. भीड़ को देखते हुए इमरजेंसी वार्ड की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version