थानेदार पर अश्लील हरकत करने का आरोप

गोपालगंज : उचकागांव थाना क्षेत्र के बलेसरा निवासी महिला ने सीजेएम रामअवध प्रसाद के कोर्ट में उचकागांव के थानाध्यक्ष अनिल यादव पर अश्लील हरकत करने और सीने पर चढ़ कर मारपीट का आरोप लगाया है. कोर्ट ने मंगलवार को पुन: सुनवाई की तिथि मुर्कर की है. महिला का आरोप है कि गत 25 मई की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2017 4:04 AM

गोपालगंज : उचकागांव थाना क्षेत्र के बलेसरा निवासी महिला ने सीजेएम रामअवध प्रसाद के कोर्ट में उचकागांव के थानाध्यक्ष अनिल यादव पर अश्लील हरकत करने और सीने पर चढ़ कर मारपीट का आरोप लगाया है. कोर्ट ने मंगलवार को पुन: सुनवाई की तिथि मुर्कर की है. महिला का आरोप है कि गत 25 मई की रात्रि 2 बजे थानाध्यक्ष ने मेरे गेट पर आकर बोला कि मैं थाना का

बड़ा बाबू हूं गेट खोलिये. गेट खोलने के बाद थानाध्यक्ष घर में घुस गये उनके साथ पांच अन्य पुलिस कर्मी थे जिन्होंने घर की तलासी ली. जब महिला ने पूछा क्या ढूंढ़ रहे हैं, तो बाेले की तुम्हारा लड़का मनीष यादव कहां है. महिला ने बोला कि मेरा लड़का घर पर नहीं है, तो गाली-गलौज करने के पश्चात महिला के शरीर से कपड़ा फाड़ कर अश्लील हरकत की गयी.

छाती पर पटक कर चढ़ कर मारपीट करने लगे. पीड़िता ने जब रोकने की कोशिश की तो उसे अन्य पांच पुलिसकर्मी डंडे से मारने लगे. बोला कि अपने लड़के का फोटो दो. फोटो नहीं देने पर मारपीट कर घायल कर दिया गया. हालांकि सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने एक सिरे से महिला के आरोपों को गलत बता रहे हैं.