पंचों की मदद से नसीमा गयी पति के घर
कुचायकोट़ : पंचों के सहयोग से पति-पत्नी में चला आ रहा दो वर्षों का विवाद सोमवार को खत्म हो गया और मैके में रह रही नसीमा अपने पति के घर चली गयी. बताया गया है कि मठिया गयाराम के महम्मद्दीन मियां की बेटी नसीमा की शादी दो वर्ष पहले गोरेयाकोठी के महम्मद कुलपति गांव में […]
कुचायकोट़ : पंचों के सहयोग से पति-पत्नी में चला आ रहा दो वर्षों का विवाद सोमवार को खत्म हो गया और मैके में रह रही नसीमा अपने पति के घर चली गयी. बताया गया है कि मठिया गयाराम के महम्मद्दीन मियां की बेटी नसीमा की शादी दो वर्ष पहले गोरेयाकोठी के महम्मद कुलपति गांव में शमशीर मंसूरी के साथ हुई थी़ शादी के कुछ दिन बाद ही पति विदेश चला गया तथा किसी बात को लेकर फोन पर पति- पत्नी के बीच विवाद हो गया़ फोन पर तलाक दे देने की धमकी पति ने दे डाली़
सोमवार को पंचों ने बैठ कर दोनों के विवाद को सुलझाते हुए आपस में मिला दिया तथा नसीमा अपने पति के साथ उसके घर चली गयी. पंचायत मठिया हरदो गांव में हुई, जिसमें सरपंच संतोष कुमार और वकील सीमा राय तथा पंचों ने अहम भूमिका निभायी.